उत्तराखंड। Uttarkashi Landslide: बारिश का तांडव हर जगह मचा है। पहाड़ी इलाकों में लैंड स्लाइड की घटनाओं के चलते बुरी खबर सामने आई है। इसी बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते मध्यप्रदेश के 3 टूरिस्ट की मौत हो गई।
सोमवार की रात लैंड स्लाइड -Uttarkashi Landslide:
हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है। जिसमें दो टूरिस्ट गाड़ियों पर पहाड़ से चट्टानें टूट कर गिरी हैं। जिससे गाड़ियां पापड़ की तरह चपटी हो गईं। इस हादसे में मध्यप्रदेश की तीन यात्रियों ने अपनी जान गंवाई है। मृतकों में भोपाल की महिला भी शामिल है। जो साकेत नगर निवासी बताई जा रही है। इसके अलावा देवास—इंदौर के युवकों की भी इस हादसे में मौत की खबर है। तो वहीं मध्यप्रदेश के करीब 6 लोगों की घायल होने की भी सूचना है। जिसमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा – Uttarkashi Landslide:
इस हादसे में जानकारी आई है कि टूरिस्ट्स दो अलग-अलग गाड़ियों में सवार थे। दोनों ही गाड़ियां एक के पीछे एक चल रही थीं। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार हादसा गंगोत्री नेशनल हाईवे (Gangotri National Highway) पर गंगनानी के पास सोमवार शाम 7.30 बजे हुआ। गाड़ियां गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर आ रही थीं। तहसील भटवाड़ी के पास लैंडस्लाइड हुआ। घायलों को भटवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इन गाड़ियों में सवार थे मध्यप्रदेश के यात्री – MP Tourist In Uttarkashi
हादसे में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार दोनों गाड़ियों के पीछे लोकल पासिंग की स्विफ्ट कार (UK17 TA 0771) आ रही थी। जिसमें दो लोगों के सवार थे। हालांकि ये बाल-बाल बचे हैं। घटना की सूचना के बाद मृतकों के साथ-साथ घायलों से जुड़े अपडेट के लिए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी उत्तरकाशी प्रशासन से संपर्क में हैं।
मृतकों और घायलों में एमपी के ये लोग थे शामिल –
जानकारी के अनुसार जो HR 55 AN 0029 नंबर की जो टैम्पो ट्रेवलर थी। उसमें 21 टूरिस्ट थे। जिसमें से भोपाल (Bhopal) के साकेत नगर निवासी सुरूपा चौहान की मौत की खबर आ रही है। तो वहीं एक और मृतक में हरियाणा के रवि वघेल का नाम आ रहा है। इसके अलावा घायलों में भोपाल के साकेत नगर निवासी माही (9), अमृता (13) पिता महेंद्र चौहान और इंदौर की सानिध्या (14) पुत्री शामिल हैं। हालांकि 15 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
टवेरा में 8 टूरिस्ट सवार थे –
दूसरी टवेरा कार (MP13 BA 1879) है। इसमें कुल 8 टूरिस्ट थे। देवास (Dewas) के अंशुल (24) और शिप्रा, इंदौर के योगेंद्र सोलंकी (28) की मौत हुई है। देवास के उमंग सोलंकी (36) गंभीर घायल हुए हैं। देवास के ही अभिषेक सोलंकी (24) और अंकुश सोलंकी (24) घायल बताए जा रहे हैं।
क्या कहना है परिजनों का –
उत्तरकाशी हादसे में जो घायल हुए हैं उनके परिजनों के अनुसार इंदौर (Indore) से करीब 16 लोग चारधाम यात्रा पर गए थे। इसी दौरान सोमवार की शाम उनके वाहनों में टवेरा और टेम्पो ट्रैवलर पर पहाड़ से पत्थर गिरे। रजक समाज के चार परिवारों के लोग थे। ये सभी 5 जुलाई को इंदौर से रवाना हुए थे। जिनमें 6 पुरुष और बाकी महिलाओं के साथ बच्चे शामिल हैं। परिजनों के बताए अनुसार गाड़ी पर पत्थर गिरने से महिला पुष्पा बाई चौहान की मौत हो गई है। जबकि बाकी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अभी तक जो ताजा अपडेट आ रही है उसके अनुसार सभी लोग 13 जुलाई को इंदौर के लिए वापस रवाना होंगे।
Gangotri National Highway, Indore News, Dewas News, Bhopal News, MP hindi news, MP Breaking News, Mp Teerth Yatri, गंगोत्री नेशनल हाईवे पर लैंड स्हालाइड