Uttarkashi Helicopter Crash News Today: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में एक बड़ा हादसा हो गया है। गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकला था हेलीकॉप्टर
मिली जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकला था और रास्ते में गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे, भागीरथी नदी के पास हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में कुल 5 से 6 लोग सवार थे।
हरकत में आया प्रशासन
घटना की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला मजिस्ट्रेट (DM) उत्तरकाशी, पुलिस, सेना, आपदा प्रबंधन टीम, एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO और राजस्व विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। हादसा सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है।
हादसे का शिकार हुआ यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: कई जिलों में बारिश, तापमान में गिरावट और तेज हवाएं, जानें क्या है मौसम का हाल