Advertisment

Uttarkashi Avalanche: पांच और शव हुए बरामद ! अभी तक निकाले गए शवों की संख्या पहुंची 26 के पार

author-image
Bansal News
Uttarkashi Avalanche: पांच और शव हुए बरामद ! अभी तक निकाले गए शवों की संख्या पहुंची 26 के पार

उत्तरकाशी। Uttarkashi Avalanche उत्तराखंड में द्रौपदी का डांडा चोटी के पास हुए हिमस्खलन में मारे गए पांच और लोगों के शव सोमवार को मातली में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में लाए गए। साथ ही लगातार हिमपात से दो लापता पर्वतारोहियों का पता लगाने के प्रयास भी बाधित हो रहे हैं।

Advertisment

उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला ने बताया कि सोमवार को पांच और शव मिलने के साथ ही घटनास्थल से अभी तक निकाले गए शवों की संख्या 26 हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘एक शव अब भी समिट कैम्प में है जबकि दो लापता पर्वतारोहियों की तलाश जारी है।’’ गौरतलब है कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) के 29 पर्वतारोही चढ़ाई के बाद लौटते समय चार अक्टूबर को 17 हजार फुट की ऊंचाई पर द्रौपदी का डांडा-द्वितीय चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे।

उसी दिन राज्य आपदा राहत बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सेना और भारतीय वायु सेना ने खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया था जो अब भी चल रहा है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र में लगातार हिमपात से खोज अभियान बाधित हो रहा है, लेकिन खराब मौसम के बावजूद दो लापता पर्वतारोहियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हमें जल्द ही अभियान खत्म होने की उम्मीद है।’’

uttarakhand news avalanche in uttarkashi uttarkashi avalanche Uttarakhand Avalanche uttarkashi-common-man-issues dehradun city jagran special uttarakhand top
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें