Uttarakhand Tunnel Rescue: 12 नवंबर की घटना के बाद से जहां पर देश के लिए जहां शांति मिली है वहीं बचाव अभियान में जुटे 400 योद्धाओं के प्रयास से 41 जिंदगियां आज सुरक्षित है। देश ही नहीं विदेशों से आए जाबांजों ने टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला। आज देश ही नहीं दुनिया इन जाबांजों को सलाम कर रही है। सबसे ज्यादा रियल हीरोज में विदेश से आए दो विशेषज्ञों ऑस्ट्रेलिया के माइक्रो टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स और माइक्रो-टनलिंग एक्सपर्ट क्रिस कूपर का नाम चर्चा में है। आइए जानते है इनके बारे में…
दिग्गज बिजनेसमैन महिंद्रा ने की तारीफ
यहां पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने 41 मजदूरों के सिलक्यारा टनल से बाहर निकलने के बाद रेस्क्यू में शामिल रहे ऑस्ट्रेलिया के माइक्रो टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का वीडियो शेयर किया, जहां उन्हें विशेषज्ञ का यह अंदाज पसंद है। वीडियो में अर्नोल्ड कहानी सुनाने के अंदाज में एक पत्रकार को रेस्क्यू के बारे में जानकारी दी।
The art of communication is essentially the art of storytelling. Our ancient culture has its roots in storytelling. But we need to revive & refine those skills. In the meantime, here’s an Australian giving us a master class…👏🏽👏🏽👏🏽 pic.twitter.com/QP4huuS78u
— anand mahindra (@anandmahindra) November 28, 2023
वीडियो में देख सकेगें अर्नोल्ड कह रहे हैं – ‘हमने माउंटेन से पूछा कि क्या आप हमारे बच्चों को वापस दे सकते हैं। जवाब में माउंटेन ने कहा कि- शायद… मुझे माफ करना’ इसके बाद भी हमने पहाड़ को खोदना जारी रखा। जैसे ही हमें लगा कि हम मजदूरों तक पहुंच गए हैं। फिर कोई न कोई बाधा सामने आ जाती है।इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि स्टोरी टेलिंग हमारी संस्कृति में हैं, लेकिन हमें उस स्किल को निखारने की जरूरत है। आज हमें एक ऑस्ट्रेलियाई इस बारे में मास्टर क्लास दे रहा है।
जानिए कौन है एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स
यहां पर सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले साइंटिस्ट और टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स की बात करें तो, वे काउंसिल व्हाइट एंड केस और इंटरनैशनल ट्यूनलिंग ऐंड अंडरग्राउंड स्पेस असोसिएशन के अध्यक्ष है। वह भूमिगत निर्माण से जुड़े जोखिमों पर सलाह देते हैं। डिक्स सुरंग बनाने में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक हैं।वह ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। अर्नोल्ड डिक्स दुनिया भर में कई परियोजनाओं के लिए विवाद निवारण बोर्ड और टेंडर इवैल्युएशन पैनल पर नियुक्तियाँ करते हैं।
अर्नोल्ड को संयुक्त राज्य अमेरिका में अग्नि संबंधी मामलों के विषय-विशेषज्ञ के रूप में माना जाता है। वह फेडरल हाइवे एडमिनिस्ट्रेशन और कोलराडो डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन को सलाह प्रदान करते हैं। जून 2022 में अर्नोल्ड को एनएफपीए के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
कौन है एक्सपर्ट क्रिस कूपर
आपको बताते चलें, एक औऱ विदेशी वैज्ञानिक इस बचाव अभियान से जुड़े रहे जो माइक्रो-टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर है। विशेषज्ञ कूपर एक चार्टर्ड इंजीनियर हैं, जिन्हें अहम अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में काम करने का लम्बा अनुभव है वह मेट्रो टनल, डैम, रेलवे, और माइनिंग प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। कूपर भारत में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में बतौर कंसल्टेंट काम कर रहे हैं।
Uttarakhand Tunnel Rescue, Uttarakhand News,Arnold Dix , Chris Cooper