Advertisment

Silkyara Tunnel: उत्तराखंड सुरंग हादसे के बचाव कार्य में लगेगा समय, वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी शरु

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए जारी

author-image
Agnesh Parashar
Silkyara Tunnel: उत्तराखंड सुरंग हादसे के बचाव कार्य में लगेगा समय, वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी शरु

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में लंबा समय लग सकता है, क्योंकि हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग के लिए ऑगर मशीन में बार-बार खराबी आ रही है और अब बचावकर्मी वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisment

24 से 36 घंटे में शुरू होगी वर्टिकल ड्रिलिंग

एनडीएमए सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि वर्टिकल ‘ड्रिलिंग’ का काम अगले 24 से 36 घंटे में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि ऑगर मशीन का अगला हिस्सा टूट गया है और सुरंग से उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बचाव अभियान पूरा होने की कोई समयसीमा बताये बिना कहा, ‘‘हमें धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि यह एक खतरनाक अभियान है। इस अभियान में लंबा समय लग सकता है।’’

हर दिन आ रही परेशानी

हसनैन के मुताबिक, यह बचाव अभियान हर दिन तकनीकी रूप से और जटिल होता जा रहा है। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए सुरंग के ढहे हिस्से में की जा रही ‘ड्रिलिंग’ शुक्रवार रात पुन: रोकनी पड़ी थी। शुक्रवार को ‘ड्रिलिंग’ बहाल होने के कुछ देर बाद ऑगर मशीन स्पष्ट रूप से किसी धातु की वस्तु के कारण बाधित हो गई थी।

47-मीटर तक हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग पूरी

एनडीएमए सदस्य ने कहा कि वर्तमान में 47-मीटर हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऑगर मशीन के टूटे हुए हिस्से को हटाना होगा और ‘ड्रिल’ किए गए ढांचे को स्थिर रखना होगा।उन्होंने कहा कि बचावकर्ता अन्य विकल्प तलाश रहे हैं जैसे कि शेष हिस्से को हाथ से ‘ड्रिलिंग’ करना (मैन्युअल ड्रिलिंग’’ और वर्टिकल ‘ड्रिलिंग’ करना शामिल हैं।

Advertisment

सुरंग के ऊपरी हिस्से पर रखा प्लेटफॉर्म

वर्टिकल ‘ड्रिलिंग’ विकल्प पर, एनडीएमए सदस्य ने कहा कि मशीनों को सुरंग के ऊपरी हिस्से में एक प्लेटफॉर्म पर रखा जा रहा है और वर्टिकल ड्रिलिंग’ अभियान ‘‘अगले 24 से 36 घंटे’’ में शुरू हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि सुरंग के ऊपरी हिस्से तक पहुंचने के लिए लगभग 86 मीटर तक लंबवत ‘ड्रिलिंग’ की आवश्यकता है।

सुरंग के ऊपर बनी सड़क

हसनैन ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सुरंग के ऊपर तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क पहले ही बना दी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा। हमें यह समझने की जरूरत है कि एक बहुत ही कठिन अभियान चल रहा है।’’  एनडीएमए सदस्य ने कहा कि वर्तमान में दो विधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन एक तीसरी विधि यानी ‘ड्रिफ्ट’ विधि का भी जल्द ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

वायु सेना की ली जा रही सहायता

उन्होंने यह भी कहा कि सुरंग के अंदर ऑगर के फंसे हिस्सों को काटने के लिए उन्नत मशीनरी की आवश्यकता है और इस मशीनरी को हवाई मार्ग से लाने के लिए भारतीय वायु सेना की सहायता ली जा रही है। चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे उसमें काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे।

Advertisment

युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी

तब से विभिन्न एजेंसियां उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रही हैं। सुरंग मामलों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स के इस बयान कि सुरंग में फंसे श्रमिक क्रिसमस तक घर आ जाएंगे को लेकर सवाल पर हसनैन ने कहा, '' जब आप दूर से देखते हैं तो आपको समग्र स्थिति का पता चलता है।

20 दिन या 45 दिन का लग सकता समय

वहां पर से किसी का ये कहना कि 20 दिन या 45 दिन लग जाएगा रेस्क्यू करने में तो मैं नहीं समझता हूं कि वो शोभा देता है।'' चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे उसमें काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे। तब से विभिन्न एजेंसियां उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रही हैं।

ये भी पढ़ें:

Mangal Gochar 2023: मंगल का गोचर मचाएगा बड़ी उथल-पुथल, प्राकृतिक उत्पाद के साथ ओलावृष्टि के योग!

Advertisment

Gariaband News: गरियाबंद में हाथी और बाघ का आतंक, पकड़ने की कवायद तेज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: क्या अक्षरा की हो जाएगी मौत ! एक वादे के साथ होगी अभि-मान की शादी

Remedies for Bad Cholesterol: आपके किचन में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का इलाज, जान लीजिए ये 4 जरूरी टिप्स

Ujjain Hari Har Milan 2023: सृष्टि की सत्ता सौंपने महाकाल स्वयं पहुंचेगे श्रीहरि के द्वार, आज होगा हरिहर मिलन

सिलक्यारा सुरंग, उत्तरकाशी बचाव अभियान, उत्तराखंड सुरंग हादसा, उत्तराखंड न्यूज, Silkyara Tunnel, Uttarkashi Rescue Operation, Uttarakhand Tunnel Accident, Uttarakhand News,

uttarakhand news उत्तराखंड न्यूज Silkyara Tunnel Uttarakhand Tunnel Accident Uttarkashi Rescue Operation उत्तरकाशी बचाव अभियान उत्तराखंड सुरंग हादसा सिलक्यारा सुरंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें