Advertisment

UKPSC Exam Calendar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया वर्ष 2023-24 का एग्जाम कैलेंडर

UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया वर्ष 2023-24 का एग्जाम कैलेंडर, पढ़ें पूरी खबर.

author-image
Shyam Nandan
UKPSC Exam Calendar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया वर्ष 2023-24 का एग्जाम कैलेंडर

UKPSC Exam Calendar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission - UKPSC) ने वर्ष 2023 और 2024 में होने वाली सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है।

Advertisment

आयोग के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2023-24 में 20 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें से कुछ परीक्षाएं इस महीने की 28 अगस्त से शुरू होंगी। आयोग ने साल 2024 में 26 अप्रैल तक के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित किया है।

गौरतलब है कि इनमें 2 वर्ग के पदों के लिए कंप्यूटर टाइपिंग और शारीरिक दक्षता को छोड़कर शेष 17 मुख्य परीक्षाएं होंगी।

इन तारीखों को होंगे UKPSC ये  एग्जाम

 लेखा परीक्षक कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा: कैलेंडर के अनुसार लेखा परीक्षकों की कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होगी।

Advertisment

 वन आरक्षी परीक्षा: वन विभाग में भर्ती के लिए वन आरक्षी परीक्षा के तहत शारीरिक अर्हता/दक्षता परीक्षा अक्टूबर में होगी। अभी कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं किया गया है।

 बंदी रक्षक मुख्य परीक्षा: बंदी रक्षक मुख्य परीक्षा 15 अक्टूबर को ली जाएगी।

 संभागीय निरीक्षक मुख्य परीक्षा: परिवहन निगम की संभागीय निरीक्षक मुख्य परीक्षा 16 और 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी।

Advertisment

 मानचित्रकारप्रारूपकार मुख्य परीक्षा: मानचित्रकार, प्रारूपकार की मुख्य परीक्षा 05 नवंबर को लेने की योजना है।

 सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह-ग) मुख्य परीक्षा: रेशम विभाग, शहरी विकास विभाग की सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह-ग) की मुख्य परीक्षा 19 नवंबर को ली जाएगी।

 सफाई निरीक्षक मुख्य परीक्षा: शहरी विकास विभाग की सफाई निरीक्षक मुख्य परीक्षा इसी साल 3 दिसंबर को होगी।

Advertisment

सभी 20 परीक्षाओं की तिथियों और आवश्यक सूचनाओं की जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

लिंक:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2023 (UKPSC Exam Calendar 2023)

कृपया नोट कर लें

आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में उल्लिखित किया है कि वर्तमान वर्ष 2023-24 में अनेक परीक्षाओं के लिए तिथियों की अग्रिम घोषणा कर दी गई है, लेकिन इस संबंध में विज्ञापन (Advertisement/Notification) प्रकाशित किया जाना अभी प्रस्तावित है. इसे आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते है.

साथ ही आयोग ने यह भी नोटिफाई किया है कि उपरोक्त परीक्षा तिथियां संभावित हैं और इनकी तिथियों में परिवर्तन संभव है.

ये भी पढ़ें:

>> Taliban Government: अफगानिस्तान सरकार का महिलाओं पर तालिबानी कानून, लगाया इन जगहों पर जाने के लिए प्रतिबंध

>> Ukraine Volodymyr Zelensky: 2024 में युद्ध के दौरान कराया जाएगा मतदान, जानिए यूक्रेन के राष्ट्रपति का बयान

>> Rozgar Mella: प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत 51 हजार युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी का अप्वॉइंटमेंट लेटर

>> Kota Coaching Institutes: अगले दो महीने तक नीट के प्रतियोगी नहीं दे पाएंगे टेस्ट, जानें क्यों लिया फैसला

>> Railway Jobs 2023: इंडियन रेलवे में इंजीनियर के लिए पदों पर आवेदन करने के आज है अंतिम तारीख, इस लिंक से करें आवेदन

ukpsc exam calendar 2023, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, 2023-24 एग्जाम कैलेंडर, ukpsc exam news, ukpsc exam calendar, ukpsc news, एग्जाम कैलेंडर, uttarakhand public service commission

2023-24 एग्जाम कैलेंडर ukpsc exam calendar ukpsc exam calendar 2023 ukpsc exam news ukpsc news uttarakhand public service commission उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एग्जाम कैलेंडर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें