Advertisment

Uttarakhand News: मंदिर के कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ पहुचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारियां हुईं तेज

Uttarakhand News: मंदिर के कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ पहुचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारियां हुईं तेज Uttarakhand News: Prime Minister Modi will reach Kedarnath before the temple doors are closed, preparations intensified

author-image
Bansal News
Uttarakhand News: मंदिर के कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ पहुचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारियां हुईं तेज

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं । चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ धाम के दर्शन और पूजा-अर्चना के कार्यक्रम के लिए बोर्ड भी अपने स्तर से तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ हटा दिया गया है जबकि मंदिर सौंदर्यीकरण, साज सज्जा, दर्शन व्यवस्था आदि का कार्य हो रहा है‌।

Advertisment

गढवाल के आयुक्त और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने जिला प्रशासन एवं बोर्ड को समय रहते तैयारियां पूरी करने को कहा है । प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है। उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि केदारनाथ में मोदी के कार्यक्रम को लेकर सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया है और जिलाधिकारी मनुज गोयल सभी विभागों और सैक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके हैं ।

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ में तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन नवंबर को वहां का दौरा कर सकते हैं । इस बीच, चुनाव से महज कुछ माह पहले हो रहे प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को भव्य बनाने के लिए पार्टी भी तैयारियां कर रही है ।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता तीन नवंबर से केदारनाथ में पहुंचने शुरू हो जाएंगे । मोदी का यह दौरा शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले हो रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट हर साल दीवाली के दो दिन बाद भैया दूज के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खोले जाते हैं । अपने दौरे में प्रधानमंत्री 400 करोड रूपये से अधिक के विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे । इस दौरान वह आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे । प्रधानमंत्री का यह एक माह के भीतर दूसरा उत्तराखंड दौरा होगा । इससे पहले, वह सात अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश आए थे जहां उन्होंने आक्सीजन संयंत्र का उदघाटन किया था ।

Advertisment
PM Modi pm narendra modi uttarakhand news narendra modi modi narendra modi youtube pm modi latest speech pm modi speech today PM Narendra Modi Speech Uttarakhand kedarnath pm modi kedarnath visit pm modi uttarakhand visit pm modi speech in rally kedarnath mandir kedarnath pm modi kedarnath shrine kedarnath temple modi at kedarnath modi in kedarnath modi in uttarakhand modi kedarnath modi kedarnath visit modi on kedarnath modi uttarakhand modi uttrakhand news narendra modi in kedarnath narendra modi in uttarakhand narendra modi kedarnath narendra modi kedarnath darshan narendra modi kedarnath visit narendra modi latest speech narendra modi uttarakhand narndra modi speech pm modi at kedarnath pm modi in kedarnath pm modi in kedarnath shrine pm modi in uttarakhand pm modi kedarnath pm modi offers prayers at kedarnath pm modi uttarakhand pm narendra modi speech today uttarakhand pm modi visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें