Advertisment

Uttarakhand News: पूर्व सीएम के पीछे पड़ा जंगली हाथी, चट्टान पर चढ़कर बचाई जान, देखें वीडियो

Uttarakhand News: पूर्व सीएम के पीछे पड़ा जंगली हाथी, चट्टान पर चढ़कर बचाई जान, देखें वीडियो Wild elephant lying behind former CM, saved life by climbing a cliff, watch video

author-image
Bansal News
Uttarakhand News: पूर्व सीएम के पीछे पड़ा जंगली हाथी, चट्टान पर चढ़कर बचाई जान, देखें वीडियो

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक जंगली हाथी ने कार छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया। उन्हें जान बचाने के लिए ऊंचे पहाड़ की ओ भागना पड़ा। जहां उनके साथ अन्य लोगों ने भी एक चट्टान पर चढकर हाथी से पीछा छुड़ाया। सोशल मीडिया इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायल हो रहा है। जिसमें रावत सहित अन्य लोगों को हाथी के डर से भागते हुए देखा जा रहा है।

Advertisment

हवाई फायर कर भगाया

दरअसल यह घटना एक दिन पहले बुधवार की बताई जा रही है। उत्तराखंड के कोटद्वार-पौड़ी मार्ग पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान अचानक उनके काफिले के सामने एक हाथी आकर रुक गया। थोड़ी देर तक तो पूर्व सीएम अपनी कार में बैठे-बैठे हाथी को देखते रहे, लेकिन जैसे ही वह हाथी उनकी कार की ओर बढ़ा तो उन्होंने कर से उतरकर ऊंचे पहाड़ की ओर भागना शुरू कर दिया। यहां उनके साथ अन्य राहगीर भी मौजूद थे, जो हाथी के सामने आने पर पूर्व सीएम की ही तरह फंसे हुए थे। सभी ने पहाड़ पर पर मौजूद एक चट्टान पर चढ़कर जैस-तैसे अपने आप को हाथी से बचाया। बताया गया है कि काफी देर बाद वन विभाग की टीम ने हवाई फायर कर हाथी को वहां से भगाने में सफलता हासिल की।

https://twitter.com/Rawat0Rawat/status/1570290680202924033

elephant uttarakhand news Trivendra Singh Rawat Dehradun Images Dehradun Photos elephant in kotdwar elephant on highway kotdwar pauri highway Latest Dehradun Photographs Latest Dehradun photos taskar elephant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें