देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सभी श्रद्धालुओं लोग आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर काली नदी में जा गिरी। जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। ये हादसा मंगलवार देर शाम हुआ। अंधेरा होने के कारण शवों को निकाला नहीं जा सका। शवों को ढूंढ़ने का काम बुधवार सुबह शुरू होगा।
कार अनियंत्रित होकर काली नदी में जा गिरी
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि ये हादसा देर शाम धारचूला-लिपुलेख रोड पर हुआ है। 6 लोग आदि कैलाश के दर्शन कर कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान काली नदी के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और 500 मीटर नीचे काली नदी में जा गिरी। दुर्घटनास्थल पर भारी बारिश और अंधेरा होने के चलते यात्रियों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वह बेहद खतरनाक चट्टानी खाई है। एसपी का कहना है कि आज सुबह से लाशों को तलाशने का काम शुरू किया जाएगा।
बेंगलुरु, तेलंगाना और उत्तराखंड के थे श्रद्धालु
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का शिकार होने वालों में दो श्रद्धालु बेंगलुरु, दो अन्य तेलंगाना और दो उत्तराखंड के हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Aashiqui 3: कार्तिक के साथ तारा सुतारिया नहीं होगी लीड एक्ट्रेस, कुछ सच तो कुछ कोरी अफवाह साबित
Deficiency Of Iron In Kids: बच्चों में इस वजह से हो रही आयरन की कमी, पेरेंट्स ना करें अनदेखा
Kaam Ki Baat: Cheque में अमाउंट भरते समय क्यों लिखते हैं Only, जानिए क्या है वजह
Electricity Consumption India: अगले तीन दशकों में भारत की बिजली मांग अफ्रीका की कुल खपत से अधिक होगी