Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार से ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर अपनी ही 13 साल की बेटी का यौन शोषण कराने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला पर पोक्सो और अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक आरोपी फरार है।
बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी महिला
आपको जानकारी हो, कि यह महिला पूर्व में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी है। वह पार्टी के विभिन्न आयोजनों में स्थानीय और वरिष्ठ नेताओं के साथ अक्सर दिखाई देती थी। हालांकि, हाल के समय में उसकी निष्क्रियता के कारण पार्टी ने उसे उसके पद से हटा दिया था। इस आपराधिक मामले के सामने आने के बाद भाजपा ने उसे प्राथमिक सदस्यता से भी बाहर कर दिया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने महिला के निष्कासन की पुष्टि की है।
बेटी को घुमाने के बहाने अपने दोस्तों के पास ले गई मां
एसएसपी हरिद्वार ने मीडियो को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रानीपुर कोतवाली में पीड़ित बच्ची और उसके पिता ने तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी को उसकी मां घुमाने के बहाने जनवरी 2025 में अपने दोस्त सुमित पटवाल और शुभम के साथ गाड़ी में बीएचईएल स्टेडियम की तरफ लेकर गई थी। यहां पर उनकी पत्नी की सहमति पर उसके दोस्तों ने शराब पीकर जबरदस्ती डरा धमकाकर बच्ची के साथ गलत काम किया।
पुलिस के मुताबिक महिला का अपने पति से किसी बात पर विवाद चल रहा है। वह काफी समय से अपने पति से अलग, अपने प्रेमी सुमित पटवाल के साथ रह रही है। उसकी बेटी भी उसी के साथ रहती थी। इसी दौरान महिला ने अपने प्रेमी और अन्य के साथ उसका यौन शोषण कराया।
एक बार नहीं कई बार किया ये घिनोना काम
उसके बाद बेटी को डरा धमकाकर आगरा, वृंदावन, हरिद्वार की एक होटल में भी सामूहिक दुष्कर्म करवाती रही। पीड़िता को धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो बच्ची और उसके पिता को जान से मार देंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में 245/25 धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS व 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पॉक्सो (POCSO) अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
बच्ची का कराया गया मेडिकल टेस्ट
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि शुरआती जांच में सभी आरोप सही पाए गए। बच्ची का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है जिसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां उसे अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ भेजा करती थी। जिन्होंने उसका यौन शोषण किया।
महिला और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है, जबकि उसका एक अन्य साथी अभी फरार है। दोनों आरोपियों को शिव मूर्ति चौक के पास स्थित युग रेजीडेंसी होटल से पकड़ा गया, जो सुमित ने किराए पर लिया हुआ था। बताया गया है कि महिला का अपने पति से मतभेद चल रहा था, जिसके कारण वह कुछ समय से पति से अलग रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता करीब 1 महीने से अपने पिता के पास रह रही थी। बेटी को चुप और शांत देखते हुए जब पिता ने उससे बात की तो उसने बताया कि मां ने अपने बॉयफ्रेंड सुमित पटवाल सहित अनेक लोगों से उसका यौन शोषण कराया है।
क्या है POCSO?
POCSO का पूरा नाम है – Protection of Children from Sexual Offences Act, जिसे हिंदी में बच्चों को लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम कहा जाता है। यह एक सख्त कानून है, जिसका उद्देश्य बच्चों को यौन शोषण, उत्पीड़न और अश्लीलता जैसी घटनाओं से कानूनी रूप से सुरक्षा देना है।
POCSO कानून की प्रमुख विशेषताएं:
-
यह कानून सभी लिंग के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सुरक्षा प्रदान करता है।
-
इसके अंतर्गत विशेष न्यायालयों की स्थापना की जाती है ताकि मामलों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित की जा सके।
-
पुलिस पर यह जिम्मेदारी होती है कि वह शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करे, पीड़ित की मेडिकल जांच करवाए और सभी आवश्यक सबूत इकट्ठा करे।
-
इस कानून के तहत आरोपियों पर समयबद्ध तरीके से मुकदमा चलाया जाना जरूरी होता है।
POCSO अधिनियम बच्चों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा 2012 में लागू किया गया था।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Online Real Money Gaming Ban: ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर रोक, रात में नहीं खेल सकेंगे गेम्स, KYC वेरिफिकेशन करना जरूरी
Online Real Money Gaming Ban: मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को ऑनलाइन रियल मनी गेम्स को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तमिलनाडू सरकार के उस नियम को जारी रखा है, जिसमें रात के समय ऑनलाइन रियल मनी गेम्स खेलने पर पाबंदी लगाई गई थी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..