Advertisment

Uttarakhand Marathon: मेगा मेराथन में 15 देशों के 112 विदेशी एथलीट लेगें हिस्सा, जानिए खेल का कैसा रहेगा शेड्यूल

author-image
Bansal News
Uttarakhand Marathon: मेगा मेराथन में 15 देशों के 112 विदेशी एथलीट लेगें हिस्सा, जानिए खेल का कैसा रहेगा शेड्यूल

देहरादून।  उत्तराखंड पुलिस देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के तहत 30 अक्टूबर को मैराथन आयोजित कर रही है । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यहां बताया कि हंस फाउंडेशन के साथ मिलकर 'रन फॉर यूनिटी' तथा 'रन अगेंस्ट ड्रग्स' की थीम पर आयोजित देहरादून मैराथन के लिए देश—विदेश के 15 हजार से अधिक एथलीटों ने पंजीकरण करवाया है ।

Advertisment

मैराथन के लिए जहां 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने पंजीकरण करवाया है वहीं देश के विभिन्न राज्यों के करीब 15000 एथलीटों ने भी रजिस्ट्रेशन किया है । विदेश से आने वाले एथलीटों में यूनाइटेड किंगडम के आठ, अमेरिका के पांच, नेपाल के 77, अफगानिस्तान के छह, जापान के दो और अल्जीरिया, दक्षिण सूडान और इथियोपिया के एक—एक एथलीट शामिल हैं । उन्होंने बताया कि 21 किलोमीटर लंबी मैराथन में जहां 228 महिलाओं समेत 3255 एथलीट दौडेंगे वहीं 10 किलोमीटर दूरी की मैराथन में कुल 5100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे । इसके अलावा, मैराथन के साथ ही थीम हेतु आयोजित तीन किमी की 'फन रन' भी आयोजित की जा रही है। मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को 10 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार दिये जाने के अलावा 21 किमी दूरी पूरी करने वाले प्रत्येक एथलीट और 10 किमी में शीर्ष दस 10 एथलीटों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जायेंगे।

मैराथन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा फ्लैग ऑफ किया जायेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी भी प्रस्तुति देंगे। कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड पुलिस की मैराथन लोगों का विश्वास जीतने में सफल रहेगी और युवा उर्जा को को सकारात्मक दिशा मिलेगी। उन्होंने देहरादून के जन मानस से एथलीटों का उत्साहवर्धन करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सड़कों पर आने की अपील की ।

uttarakhand police sardar vallabhbhai patel birth anniversary Dehradun Marathon 2022 DGP Ashok Kumar National Unity Day देहरादून मैराथन" राष्ट्रीय एकता दिवस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें