Advertisment

Uttarakhand Maa Purnagiri Fair Accident: बस के पहियों से कुचलने से 5 श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम ! घायलों का इलाज जारी

उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर मां पूर्णागिरि मेले में आए उत्तर प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की बृहस्पतिवार को एक बस के पहियों से कुचल जाने के कारण मृत्यु हो गयी।

author-image
Bansal News
Uttarakhand Maa Purnagiri Fair Accident:  बस के पहियों से कुचलने से 5 श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम ! घायलों का इलाज जारी

चंपावत /देहरादून।  Uttarakhand Maa Purnagiri Fair Accident उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर मां पूर्णागिरि मेले में आए उत्तर प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की बृहस्पतिवार को एक बस के पहियों से कुचल जाने के कारण मृत्यु हो गयी। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Advertisment

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती 

हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए बचाव एवं राहत कार्य तेज करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं ज​बकि सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य घायलों का हाल-चाल जानने टनकपुर अस्पताल पहुंची । प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब सुबह के समय चालक अपनी बस को पीछे कर रहा था और इसी दौरान उसके पहिए जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला।

सीएम धामी ने शोक किया व्यक्त

दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के चितौरा के रहने वाले मायाराम (32), बद्रीनाथ (40) तथा बदायूं जिले के बिल्सी की रहने वाली अमरावती (26) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य श्रद्धालुओं, बदायूं के उझानी की रहने वाली नेमवती और बहराइच की रहन वाली रामदेही की मृत्यु अस्पताल में हुई। मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार का एक साल पूर्ण होने के अवसर पर देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए अपने संबोधन में भी दुर्घटना का जिक्र किया और शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं ।

death road accident bus uttarakhand news champawat news Purnagiri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें