Advertisment

Haridwar Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 15 घायल

Haridwar Stampede: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Haridwar Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 15 घायल

Haridwar Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मंदिर में भारी भीड़ के चलते अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई और करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंदिर के सीढ़ियों वाले मार्ग पर हुआ। मौके पर प्रशासन और बचाव दल तैनात हैं और राहत कार्य जारी है।
Haridwar Stampede
Haridwar Stampede

Advertisment

भीड़ और अफवाह बनी हादसे की वजह

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे मौके पर पहुंच चुके हैं, जबकि कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अत्यधिक भीड़ के चलते स्थिति बेकाबू हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार, हादसे की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ लोग मंदिर तक पहुंचने के लिए बिजली की तारों का सहारा ले रहे थे। तभी अचानक किसी ने अफवाह फैला दी कि तार में करंट है, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

— ANI (@ANI) July 27, 2025


सावन, बारिश और संकरी चढ़ाई ने बढ़ाई परेशानी

सावन के महीने में भारी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार आते हैं, और रविवार सुबह भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने मंदिर पहुंचे थे। ऊपर से बारिश के कारण फिसलन और संकरे रास्तों ने हालात को और बिगाड़ दिया, जिससे स्थिति संभालना मुश्किल हो गया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Advertisment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वह स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कामना करते हुए कहा कि प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगी हुई हैं।

uttarakhand news Haridwar News haridwar-general Haridwar stampede Mansa Devi temple Uttarakhand tragedy India temple incident deadly stampede temple crowd control religious gathering accident Mansa Devi accident उत्तराखंड भगदड़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें