Advertisment

Uttarakhand News: उत्तराखंड में घटी कोलकाता जैसी वारदात, दुष्कर्म के बाद नर्स की हत्या; फोन ने किया मर्डर का खुलासा

Uttarakhand News: उत्तराखंड में महिला नर्स के साथ नशे में धुत एक शख्स ने बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी और शव खाली प्लॉट में फेंक दिया।

author-image
aman sharma
Uttarakhand News

Uttarakhand drunk man raped and killed female nurse and threw her body in an empty plot Like Kolkata case Hindi news

Uttarakhand News: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या (Uttarakhand News) के बाद पूरे देश में आक्रोश अभी थमा भी नहीं था, उत्तराखंड से महिला नर्स के साथ क्रूर अपराध सामने आया है। यहां पर नशे में धुत एक शख्स ने महिला नर्स के साथ बलात्कार करने के बाद उनकी हत्या करके शव को उत्तर प्रदेश के खाली प्लॉट में फेंक दिया।

Advertisment

पुलिस को नर्स का शव घटना के 9 दिन बाद मिला बरामद हुआ। बता दें कि पूरे देश में कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या करने के बाद लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग रेप और हत्या के आपराध के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं।

नर्स के साथ रेप और हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला नर्स रुद्रपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करती थीं। 30 जुलाई को वह घर से हॉस्पिटल के लिए निकली, लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद उनकी बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला (Uttarakhand News) की तलाश शुरू कर दी थई। इंदिरा चौक और उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि महिला नर्स का पीछा करते हुए एक शख्स देखा गया है। इसके आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए महिला नर्स का पीछा करने वाले उस संग्दिध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।

Advertisment
8 अगस्त को मिला महिला नर्स का शव

तलाश में जुटी पुलिस ने 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के एक खाली प्लॉट की झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद किया था। पुलिस ने जानकारी में बताया कि झाड़ियों में मिला शव लापता नर्स का था।

महिला की डीकंपोज्ड अवस्था में शल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, तो महिला के साथ रेप की पुष्टि सामने आई और इसके साथ ही महिला की हत्या गला रेतकर की गई थी।

फोन ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

आरोपी ने महिला के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद वह महिला नर्स का फोन और तीन हजार रुपए फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ तकनीकी सहायता ली थी। पुलिस ने महिला का पीछा करने वाले आरोपी की पहचान बरेली, यूपी के निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई, जो कि एक दहाड़ी मजदूर है।

Advertisment

दूसरू तरफ तकनीकी सहायता से महिला का फोन राजस्थान में होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के साथ उसकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में दोनों को रुद्रपुर लाया गया है।

नशे का आदी है आरोपी

पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी धर्मेंद्र ने अपने जुर्म को कबूला और पुलिस को बताया कि उसने महिला को अकेले घुमते हुए देखा था। फिर इसके बाद उसने महिला नर्स का रेप करने की कोशिश की लेकिन महिला की ओर से विरोध करने पर उसने सिर सड़क पर दे मारा, इसके बाद आरोपी ने महिला का दुपट्टे से गला घोंटा और उसके शव को यूपी के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और उसने रेप और हत्या का अपराध को कबुल कर लिया है। पुलिस ने आगे बताया कि वह महिला को नहीं जानता था। महिला को अकेला पाकर उसने वारदात को अंजाब दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- चुनावी तारीख: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 3 चरणों में चुनाव होंगे। हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2024 Date: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, तारीख से पहले 200 अफसरों का तबादला

hindi news uttarakhand news drunk man raped and killed killed female nurse Kolkata case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें