/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cm-15.jpg)
नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने संवैधानिक दिक्क्तों का हवाला देकर तीरथ सिंह रावत से इस्तीफा देने को कहा था। अगले सीएम को लेकर विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि कोई मौजूदा विधायक ही अगला सीएम होगा। बता दें कि तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हैं और इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दफे मुलाकात की थी। पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था। अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें