Advertisment

Uttarakhand CM तीरथ सिंह रावत का भाजपा अध्यक्ष से 24 घंटे में दूसरी बार मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

Uttarakhand CM तीरथ सिंह रावत का भाजपा अध्यक्ष से 24 घंटे में दूसरी बार मुलाकात, सियासी अटकलें तेज, Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat meets BJP President for the second time in 24 hours

author-image
Shreya Bhatia
Uttarakhand CM तीरथ सिंह रावत का भाजपा अध्यक्ष से 24 घंटे में दूसरी बार मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

नई दिल्ली। (भाषा) तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को, पिछले चौबीस घंटों के भीतर दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा के आवास पर उनसे मुख्यमंत्री की लगभग आधे घंटे की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रावत के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इस वर्ष 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था। अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है।

Advertisment

publive-image

प्रदेश में फिलहाल विधानसभा की दो सीटें, गंगोत्री और हल्द्वानी रिक्त हैं जहां उपचुनाव कराया जाना है। चूंकि राज्य में अगले ही साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है और इसमें साल भर से कम समय बचा है, ऐसे में कानून के जानकारों का मानना है कि उपचुनाव कराए जाने का फैसला निर्वाचन आयोग के विवेक पर निर्भर करता है।उत्तराखंड में अटकलें लगाई जा रही हैं कि रावत गढ़वाल क्षेत्र में स्थित गंगोत्री सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री रावत बुधवार को अचानक दिल्ली पहुंचे थे। बृहस्पतिवार को देर रात उन्होंने नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। भाजपा विधायक गोपाल सिंह रावत का इस वर्ष अप्रैल में निधन होने से गंगोत्री सीट रिक्त हुई है जबकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन से हल्द्वानी सीट खाली हुई है। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा नहीं की है ।

News state bjp national news उत्तराखंड बीजेपी jp-nadda Uttarakhand जेपी नड्डा CM Tirath Rawat dehradun-city-politics Tirath Singh Rawat Uttarakhand cm Uttarakhand CM Tirath Rawat met BJP National President JP Nadda uttarakhand news hindi news uttarakhand politics उत्तराखंड न्यूज तीरथ सिंह रावत देहरादून न्यूज सीएम तीरथ सिंह रावत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें