Uttarakhand CloudBrust Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा के पास बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हो हो गई जिसकी चपेट में आए घरों को नुकसान पहुंचा है।
ये है पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, बीती रात बादल फटने से खोटीला गांव में भारी तबाही देखने को मिली। बताया जा रहा है कि, इसके अलावा ग्वाल गांव व धारचूला मल्ली बाजार में घरों में पानी घुस गया है। पिथौरागढ़ डीएम ने एएनआई को बताया कि लगभग 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए और एक महिला की मौत हो गई है।
मौसम विभाग की थी चेतावनी
कमांडेंट SSB महेंद्र प्रताप पिथौरागढ़ ने बताया कि, हमारे पास मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी दे रखी थी कि 9 और10 तारीख को काफी बारिश होने की संभावना है। इसलिए हमारी टीम अलर्ट थी। रात में नेपाल के तरफ बादल फटने से काली नदी का जलस्तर बढ़ गया। हमारी टीम ने गांव वालों को अलर्ट किया।