Advertisment

Uttarakhand chamoli update: तपोवन सुरंग से शिवपुरी के एक युवक का शव बरामद, 4 लोग हुए थे लापता

Uttarakhand chamoli update: तपोवन सुरंग से शिवपुरी के एक युवक का शव बरामद, 4 लोग हुए थे लापता

author-image
News Bansal
Uttarakhand chamoli update: तपोवन सुरंग से शिवपुरी के एक युवक का शव बरामद, 4 लोग हुए थे लापता

शिवपुरी: उत्तराखंड के चमोली की तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस हादसे में शिवपुरी जिले के चार युवक भी लापता हो गए थे, जो मेटल कंपनी में काम करते थे। घटना के आठवें दिन इनमें से एक युवक का शव मिल गया है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम सोनू लोधी है, जो शिवपुरी के नरवर का रहने वाला था। वहीं शव मिलने की सूचना के बाद सोनू के परिजन उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं।

Advertisment

बता दें कि, शिवपुरी से सोनू लोधी के साथ तीन अन्य युवक भी ओम मेटल कंपनी द्वारा उत्तराखंड के चमोली में बनाए जा रहे ऋषि पावर प्लांट पर मजदूरी करने गए थे। फिलहाल इन तीनों का कोई सुराग नहीं लगा है। इनके परिजन भी उत्तराखंड रवाना हो गए हैं। हालांकि घटना के बाद मृतकों के परिजन उत्तराखंड जा चुके थे, लेकिन चारों में से किसी का पता नहीं चलने पर घर वापस लौट आए।

कुल 54 शव बरामद हुए

गौरतलब है कि, ऋषिगंगा घाटी में सात फरवरी को आई बाढ़ के समय एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में लोग कार्य कर रहे थे। निर्माणाधीन तपोवन—विष्णुगाड परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा, रैणी में स्थित 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा (Chamoli Glacier Update) जलविद्युत परियोजना भी बाढ से पूरी तरह तबाह हो गई थी। अब तक चमोली जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों से कुल 54 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 150 अन्य अभी भी लापता हैं। लगातार तलाश और बचाव अभियान का जायजा ले रहीं चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लापता लोगों के शव बरामद होने पर बचाव दलों को इसी तरह तेजी से कार्य करने को कहा है।

Bansal News bansal mp today news Bansal News Hindi glacier tapovan Glacier breaks in Chamoli tapovan dam glaciers in hindi glaciers in uttarakhand 4 people of Shivpuri were missing Tapovan tunnel Uttarakhand chamoli update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें