पन्ना। उत्तराखंड में Uttarakhand Bus Accident बस हादसे में मारे गए पन्ना जिले के लोगों के पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विमान से खजुराहो लाए जाएंगे। जहां से इन्हें पन्ना लाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें सोमवार दोपहर 3:30 बजे तक एयरफोर्स का विमान खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। यहां गाड़ियों के जरिए पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जा ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सीएम ने क्या कहा प्रेस कांफ्रेंस में —
सीएम ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हादसे में तीन लोग बचे थे। जिनमें एक ड्रायवर और दो पती—पत्नी शामिल हैं। सीएम ने बताया कि घायल लोगों में एक आक्सीजन सपोर्ट पर है। बाकी की हालत स्थित है। जीवित बची पत्नी अपने बेटे के बारे में पूछती रही। उसकी नम आंखें देख मेरा जी भर आया।
अभी हमने दुर्घटना में जो तीर्थयात्री हमारे बीच नहीं रहे। उनके पार्थिव देह को अस्पताल को सौंपा है। सभी प्रक्रियाएं 2 घंटे में पूरी कर ली जाएंगी। उसके पश्चात खजुराहो सांसद के विमान से सभी पार्थिव देह को लेकर खजुराहो जाएंगे।
भोपाल में आयोजित प्रेस वार्ता। https://t.co/5abwuHaLtC
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 6, 2022
प्रेस कांफ्रेंस में सीएम की बातें —
- पीएम ने राहत राशि की घोषणा की। पीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बचाव कार्य की जानकारी ली।
- हजार फीट गहरी खाई में से लाना आसान काम नहीं था। बस ने कई पलटियां खाईं। दूर—दूर तक तीर्थयात्री बिखरे पड़े थे।
पलटियां खाती गई बस —
बस पहले खाई में गिरी। फिर पलटियां खाते हुए पेड़ से टकराई। जिसके बाद दो टुकड़े में टूट गई। पार्थिव शरीर अलग हो गए। रात को सबसे पहले आपता राहत के लिए कंट्रोल जाकर एसपी आदि से चर्चा की। एक ड्रायवर, पति—पत्नी जो जिन्दा थे। उन्हीं से फोन घटना की जानकारी मिली।