Advertisment

Uttarakhand Big breaking: क्या अविमुक्तेश्वरानंद नहीं बनेंगे नए शंकराचार्य ! सामने आया ये बड़ा दावा

संन्यासी अखाड़े ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वर को ज्योतिष पीठ का नया शंकराचार्य मानने से इनकार कर दिया है।

author-image
Bansal News
Uttarakhand Big breaking: क्या अविमुक्तेश्वरानंद नहीं बनेंगे नए शंकराचार्य ! सामने आया ये बड़ा दावा

Uttarakhand Big breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर संन्यासी अखाड़े ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वर को ज्योतिष पीठ का नया शंकराचार्य मानने से इनकार कर दिया है। जिसे लेकर एक दावा सामने आया है।

Advertisment

स्वामी स्वरूपानंद का हुआ निधन

आपको बताते चलें कि, गुजरात की द्वारका-शारदा पीठ और उत्तराखंड की ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य का 11 सितंबर को उनके आश्रम में निधन हो गया था। जिसके साथ ही स्वामी स्वरूपानंद की वसीयत के आधार पर अविमुक्तेश्वरानंद को नया शंकराचार्य घोषित किया गया।

नियमों के खिलाफ की नियुक्ति

आपको बताते चलें कि, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने दावा किया है कि अविमुक्तेश्वरानंद की नियुक्ति नियमों के खिलाफ जाकर की गई है। शंकराचार्य की नियुक्ति की एक प्रक्रिया होती है जिसका पालन नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि नए शंकराचार्य की नियुक्ति की रणनीति बनाने के लिए सभी सात अखाड़े जल्द ही बैठक करेंगे।

Latest Prayagraj News in Hindi Prayagraj News in Hindi Akhara parishad Shankaracharya swami swaroopanand saraswati avimukteshwaranand dwarka peeth jyotishpeeth ravindra puri shankaracharya news sharda peeth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें