Advertisment

Uttarakhand amazing tourist place: भारत में है ऐसी घूमने की जगह जहां नहीं जा सकते हैं विदेशी

Uttarakhand amazing tourist place: भारत में है ऐसी घूमने की जगह जहां नहीं जा सकते हैं विदेशी...Uttarakhand amazing tourist place: India has such a place to visit where foreigners cannot go neet

author-image
Bansal News
Uttarakhand amazing tourist place: भारत में है ऐसी घूमने की जगह जहां नहीं जा सकते हैं विदेशी

BHOPAL: आपने देखा और सुना होगा कि प्रधानमंत्री दूसरे देश के पर्यटकों को भारत आने के लिए कहते हैं। फिर ऐसे में उत्तराखण्ड के चकराता (Chakrata) में ऐसा क्या है कि,यहां वदेशी पर्यटकों का आना मना है।दरअसल यह गांव अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां चारों तरफ हरियाली है, झरने हैं, नदियां हैं और मन को सुकून पहुंचाने वाली शांति भी। पर्यटन के लिहाज से यह गांव काफी खूबसूरत है, लेकिन यहां विदेशी नहीं जा सकते है। अगर वो ऐसा करते हैं तो सिक्‍योरिटी फोर्स उन्‍हें रोकती है। जानिए, ऐसा क्‍यों किया जाता है…

Advertisment

आर्मी कैंप है इसकी वजह

ब्र‍िट‍िश शासन के दौर में यहां इंफेंट्री बेस हुआ करता था। अब यहां पर भारतीय आर्मी का कैंप है। भारतीय आर्मी का स्‍टेशन होने के कारण यहां विदेशियों की एंट्री बैन है। साथ ही यहां भारतीय सेना की एकमात्र तिब्‍बती इकाई है जो 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद इकट्ठी हुई थी। इसलिए यह जगह भारतीय सेना के लिए खास महत्‍व रखती है।आपको बता दें सुरक्षा के लिहाज से यहां विदेशियों की एंट्री पर बैन लगा हुआ है। अगर फिर भी कोई विदेशी जदरबस्‍ती एंट्री करने की कोशिश करता है तो सख्‍त कार्रवाई की जाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐसा गांव है जहां प्रदूषण न के बराबर है। यही खूबी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।

जानिए इस जगह के बारे में

सुंदर, शांत और प्रदूषणमुक्‍त इस गांव की आबादी बहुत कम है। इसलिए यहां रहने के लिए चुनिंदा होटल मौजूद हैं। इस गांव में ऐसे टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं जो आपका मन मोह लेंगे। जैसे टाइगर फॉल अगर आपको सूर्यास्‍त देखना काफी पसंद है तो चकराता से करीब 4 किलोमीटर दूर चिरमिरी जा सकते हैं। सूर्यास्‍त के समय यहां का मनोरम दृश्‍य आपकी यात्रा में चार चांद लगा देगा। कई टूरिस्‍ट यहां सिर्फ इसलिए पहुंचते हैं ताकि सूर्यास्‍त के खूबसूरत दृश्‍य को कैमरे में कैद कर सकें।

उम्मीद है आप तो भारत देश के ही हैं ऐसे में कब आप यहां जाते हैं देखने वाली बात होगी....।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें