Advertisment

UP Weather Update: यूपी के इन 32 जिलों में आज से दो​ दिन बारिश की संभावना, वाराणसी-प्रयागराज में साफ रहेगा मौसम

author-image
Preeti Dwivedi
UP WEATHER

UP Weather Update 27 to 30 Jan 2026: उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार से एक बार फिर मौसम बदला नजर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार बीते दिनों कोहरे के बाद अब प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। 

Advertisment

मौसम का ये बदला मिजाज अगले 24 घंटे तक देखने को मिलेगा. बताते चलें कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा. उसके बाद इसमें 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 72 घंटे में गिरावट देखने को मिलेगी।

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार आज 27 जनवरी को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके आ सकते हैं। 

पश्चिमी यूपी के ओलावृष्टि के संकेत 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी में 28 जनवरी को कहीं कोहरा और बारिश के साथ तेज हवाओं के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। दो दिन बाद यानी 29 जनवरी को भी दोनों संभागों में कोहरा छाने के आसार हैं। 

Advertisment

यहां गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

आज मंगलवार 27 जनवरी को यूपी के मेरठ, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, पीलीबंगा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, कानपुर और औरया में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, चित्रकुट, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, चंदौली में आसमान साफ रहेगा। 

Advertisment
चैनल से जुड़ें