/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/up-1-2026-01-23-09-24-40.jpg)
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत राज्य के 5 जिलों में गुरुवार रात से ही रिमझिम बारिश हो रही है. तेज हवा के साथ बारिश होने से कई जिलों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज यानी 23 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 18 जिलों में ओले गिरने की संभावना भी है. कुछ इलाकों में आंधी की भी आशंका है.
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में वहां से आने वाली ठंड उत्तर भारत में सर्दी बढ़ाएगी. आने वाले दिनों में पारा 3 से 4 डिग्री कम हो सकता है. कई जिलों में कोहरा भी पड़ने की संभावना है. इन जिलों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक हो सकती है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो मुजफ्फरनगर सबसे ठंड रहा, यहां रात का पारा 4.8°C रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद बरेली 6.3°C, मेरठ 7.1°C, अयोध्या 7.5°C और कानपुर 7.7°C रहा.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है और करीब 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. वहीं, 25 जनवरी से मौसम साफ होने की आशंका है. वहीं, उत्तरी पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विभोक्ष से मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा.
बता दें कि हाथरस में 3 दिन से मौसम सामान्य है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है. ठंडी हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. कानपुर में हल्का कोहरा रहा. सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई. घर से बाहर निकले लोग गर्म कपड़ों और जैकेट में लिपटे नजर आए. लखनऊ में मौसम साफ है. कोहरा न के बराबर रहा. धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. वाराणसी में मौस साफ बना हुआ है. कोहरा नहीं है. नमी की वजह से ठंड बरकरार है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, 18 जिलों में ओले पड़ सकते हैं: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके. इन जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी: गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, अगरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके.
दरअसल, उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर अब उत्तर प्रदेश में भी साफ दिख रहा है. इसी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बढ़ गई है. हवा की दिशा में बदलाव आया है. पहले जहां पूर्वा हवाएं चल रही थीं, अब उनकी जगह पछुआ हवाएं ले रही हैं. इससे वातावरण में नमी बढ़ी है और कहीं-कहीं बारिश की स्थिति बन रही है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us