Advertisment

UP Weather 29 November 2025: IMD ने जारी किया नया अलर्ट, अगले 48 घंटों में बदल जाएगा मौसम का मिज़ाज

पिछले 24 घंटों में यूपी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम से चल रही ठंडी और सूखी हवाओं की दिशा बदल चुकी है। इसके साथ ही आसमान में partial cloud cover बना हुआ है

author-image
anurag dubey
up weather

up weather

UP Weather Alert Today: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेता दिख रहा है। India Meteorological Department (IMD Lucknow Center) ने ताज़ा IMD Forecast for 29 November 2025 जारी करते हुए बताया है कि अगले 48 घंटों के भीतर राज्य के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और साथ ही fog intensity में भी कमी आएगी। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी हिमालय की ओर सक्रिय हुए Western Disturbance की वजह से हो रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  UP में बढ़ी ठंड, पछुआ हवाएं करेंगी हाल बेहाल, लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पारा गिरा, IMD ने जारी किया अलर्ट 

तापमान में उछाल, हवा की दिशा बदली

पिछले 24 घंटों में यूपी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम से चल रही ठंडी और सूखी हवाओं की दिशा बदल चुकी है। इसके साथ ही आसमान में partial cloud cover बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में वृद्धि हो रही है।

ये भी पढ़ें -  महिंद्रा ने लॉन्च की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S, 3 बैटरी ऑप्शन और 500 km रेंज!

Advertisment

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सक्रिय Western Disturbance over Afghanistan–Pakistan region के प्रभाव से हवा का पैटर्न बदल गया है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भी एक cyclonic circulation बना हुआ है, जिसके कारण उत्तर भारत में पहुंच रही ठंडी हवाओं का असर कम होने लगा है।

यह भी पढ़ेंUP Doctor Suspension: 7 गैरहाजिर डॉक्टरों पर गिरी डिप्टी सीएम की गाज, बर्खास्तगी के आदेश जारी

अगले 2–3 दिनों तक रहेगी राहत, सुबह दिखेगा हल्का कोहरा

IMD का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दो और Western Disturbances सक्रिय होंगे, जिनसे यूपी के मौसम पर लगातार प्रभाव पड़ता रहेगा। राज्य में तापमान में अगले 2 से 3 दिनों तक लगभग 2°C की और बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में light fog देखने को मिल सकता है, लेकिन सूरज निकलते ही कोहरा तेजी से छंट जाएगा। दिन के समय मौसम साफ और अपेक्षाकृत गर्म बना रहेगा। 

Advertisment
UP Weather update UP Weather Alert Today IMD Forecast for 29 November 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें