Advertisment

UP Security Alert: बाबरी मस्जिद की बरसी पर मथुरा-संभल समेत कई जिलों में अलर्ट, ड्रोन–CCTV से की जा रही निगरानी

यूपी में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की बरसी को देखते हुए मथुरा, संभल और अयोध्या में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। PAC, RRF और स्थानीय पुलिस की तैनाती के साथ ड्रोन व CCTV से निगरानी बढ़ाई गई है। 

author-image
Shaurya Verma
UP Security Alert Babri Masjid Anniversary mathura-sambhal-ayodhya-6-december hindi news zxc

UP Security Alert:   उत्तर प्रदेश में 6 दिसंबर Babri Masjid Anniversary Security को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मथुरा, संभल और अयोध्या जैसे संवेदनशील जिलों में प्रशासन, पुलिस, PAC और RRF ने बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की है। ड्रोन सर्विलांस, हाई-टेक CCTV मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम के माध्यम से मिनट-टू-मिनट हालात पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की भ्रामक सूचना, अफवाह या भड़काऊ गतिविधि पर Zero Tolerance Policy लागू रहेगी।

Advertisment

मथुरा में कई लेयर की सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी 

UP Security Alert Babri Masjid Anniversary mathura-sambhal-ayodhya-6-december hindi news zxc (1)
मथुरा में मंदिर के गेट के बाहर पुलिस बल तैनात

धार्मिक महत्व वाले Mathura Security Alert 6 December के तहत शहर हाई अलर्ट पर है। UP High Alert

  • श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर

  • शाही ईदगाह मस्जिद

  • भीड़भाड़ वाले बाजार

  • मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र

इन सभी जगहों पर सुरक्षा कई स्तरों पर मजबूत की गई है। ड्रोन कैमरों से लगातार एरियल मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। वरिष्ठ अधिकारी– डीएम, एसएसपी और एडीएम खुद गश्त का नेतृत्व कर रहे हैं और संवेदनशील इलाकों का जायजा ले रहे हैं।  Mathura High Alert

Advertisment

सोशल मीडिया की भी कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है। IT सेल 24×7 एक्टिव है और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी फेक न्यूज या अफवाह पर तुरंत कार्रवाई होगी। 

ये भी पढ़ें - Varanasi Sexual Assault: वाराणसी में क्रिकेट कोच की शर्मनाक करतूत, नाबालिग छात्रा से कुकर्म, FIR दर्ज

संभल में RRF तैनात, 200+ CCTV से शहर पर नजर 

UP Security Alert Babri Masjid Anniversary mathura-sambhal-ayodhya-6-december hindi news zxc (2)
संभल में RRF तैनात

Sambhal High Alert 6 December के तहत जिले में कड़े इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि यह जिला अति-संवेदनशील श्रेणी में आता है। Sambhal Security News 

Advertisment
  • जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर RRF की तैनाती

  • 3 कंपनियां PAC की तैनाती

  • सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग

  • इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 360° निगरानी

सत्यव्रत पुलिस चौकी को अस्थायी हाई-टेक कंट्रोल रूम में बदला गया है, जहां से 200+ CCTV और PTZ कैमरों के जरिए शहर की हर गतिविधि मॉनिटर हो रही है। PTZ कैमरों से हर वाहन की नंबर प्लेट ट्रैकिंग भी की जा रही है।

SP कृष्ण कुमार विश्नोई और DM राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संवेदनशील पॉकेट्स में PAC को ब्रीफ किया गया है। मजिस्ट्रेट तैनात हैं और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Indigo Flight Cancel: 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, हजारों यात्री घंटो फंसे ! 5 प्वाइंट में जानें क्या है पूरा मामला

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ

Ayodhya Security Alert 6 December के तहत राम जन्मभूमि परिसर से लेकर हनुमानगढ़ी, नया घाट और सरयू तट तक सुरक्षा बेहद कड़ी है। Ayodhya Security Update 

  • जन्मभूमि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स

  • सभी एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर

  • कमांडो यूनिट की पेट्रोलिंग

  • ड्रोन कैमरों से निगरानी

  • फ्रिस्किंग बढ़ाई गई

अयोध्या में पहले से ही सुरक्षा का उच्च स्तर बना रहता है, लेकिन 6 दिसंबर को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। 

ये भी पढ़ें: MP Govt Job: युवाओं के लिए खुशखबरी, सिंहस्थ से पहले 5 हजार होम गार्ड की होगी भर्ती, इन्हें मिलेंगे स्थायी आवास, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

पूरे यूपी में हाई लेवल मॉनिटरिंग

मथुरा, संभल और अयोध्या में सुरक्षा की कई लेयर एक्टिव हैं।

  • PAC, RRF और लोकल पुलिस की संयुक्त तैनाती

  • ड्रोन–CCTV के जरिए हाई-टेक निगरानी

  • सोशल मीडिया पर 24×7 मॉनिटरिंग

  • अफवाह फैलाने वालों पर सख्त एक्शन

  • मजिस्ट्रेट स्तर तक टीमें तैनात 

ये भी पढ़ें - RBI Repo Rate Cut: रेपो रेट 25 bps घटकर हुआ 5.25%, जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI

UP Security Alert Babri Masjid Anniversary Mathura High Alert Ayodhya Security Update Sambhal Security News UP High Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें