Lalitpur Farzi Doctor: डॉक्टर बनकर तीन साल तक लोगों की जान से खेलता रहा युवक, जीजा की डिग्री का किया गलत इस्तेमाल, बहन ने खोली पोल

इस पूरे खेल का पर्दाफाश उसी युवक की सगी बहन डॉ. सोनाली सिंह (Dr. Sonali Singh) ने किया, जो अमेरिका में रहती हैं। संपत्ति को लेकर विवाद के चलते जब उन्होंने जांच करवाई तो उन्हें पता चला कि उनके पति की डिग्री का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है।

lalitpur farzi docter

lalitpur farzi docter

रिपोर्ट- रूपेश जैन- ललितपुर

Lalitpur Farzi Doctor: ललितपुर जनपद के मेडिकल कॉलेज ( lalitpur Medical College) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist farzi degree) बताते हुए पिछले तीन साल से नौकरी कर ली, वह भी अपने ही जीजा डॉ. राजीव जैन (Dr. Rajeev Jain) की डिग्री पर। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह युवक असल में न तो डॉक्टर था और न ही उसके पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थान की डिग्री थी।

lalitpur farzi docter
lalitpur farzi docter

ये भी पढ़ें - UP Weather Update: लखनऊ सहित कई जिलों में घना कोहरा, ठंड ने बढ़ाई परेशानी; तराई में ऑरेंज अलर्ट जारी

बहन की शिकायत ने खोल दी पोल

इस पूरे खेल का पर्दाफाश उसी युवक की सगी बहन डॉ. सोनाली सिंह (Dr. Sonali Singh) ने किया, जो अमेरिका में रहती हैं। संपत्ति को लेकर विवाद के चलते जब उन्होंने जांच करवाई तो उन्हें पता चला कि उनके पति की डिग्री का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रशासन को एक लिखित शिकायत (Written Complaint) भेजी, जिसमें सभी जरूरी दस्तावेज, फोटो मिलान और प्रमाण भी शामिल थे। शिकायत में साफ लिखा था कि डॉ. अभिनव गुप्ता (जिसे डॉक्टर बताया जा रहा था) असल में कोई मेडिकल डिग्रीधारी नहीं, बल्कि आईआरआस (IRAS) परीक्षा में शामिल होने का दावा करने वाला और रुड़की से आईटीआई (ITI) पास युवक है।

यह भी पढ़ें:  UP SIR Deadline Extended: चुनाव आयोग ने SIR की समयसीमा बढ़ाई, 31 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म

शिकायत मिलते ही आरोपी ने छोड़ी नौकरी

जैसे ही आरोपी को इस शिकायत की भनक लगी, उसने तुरंत अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।  इस कदम से संदेह और गहरा हुआ कि युवक जानता था कि उसके दस्तावेज फर्जी पाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article