UP Doctor Suspension: 7 गैरहाजिर डॉक्टरों पर गिरी डिप्टी सीएम की गाज, बर्खास्तगी के आदेश जारी

यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने गैरहाजिर चल रहे 7 डॉक्टरों के खिलाफ बर्खास्तगी के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस प्रशासनिक निर्णय को चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के तौरपर माना जा रहा है।

up-doctor-suspension-news-lucknow-7-doctors-brijesh-pathak- hindi news zxc

UP Doctor Suspension:  उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त न करने का सख्त संदेश देते हुए 7 डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ से जुड़े इस मामले में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak Action) ने गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ बर्खास्तगी के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह कदम प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने की दिशा में लिया बड़ा प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है। UP Doctor Action News

इस कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहले भी कई अस्पतालों में किए गए निरीक्षणों में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को कड़ी चेतावनी दे चुके हैं। अब गैरहाजिर पाए गए चिकित्सकों पर सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

मैनपुरी में सबसे अधिक चार डॉक्टरों पर गिरी गाज (Manpuri Doctor Suspension )

डॉक्टरों की गैरहाजिरी की रिपोर्ट में सबसे खराब स्थिति मैनपुरी जिले की पाई गई, जहां चार डॉक्टरों पर एक्शन लिया गया है—

  • डॉ. शरद कुमार गुप्ता, PHC लेखराजपुर

  • डॉ. राजेन्द्र कुमार मौर्य, CHC भोगांव

  • डॉ. ललित कुमार पांडेय, PHC सांडा, सुल्तानपुर

  • डॉ. अरुण कुमार सिंह, PHC करहल

इन डॉक्टरों के लगातार गैरहाजिर रहने पर विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की है। UP Government Health Action 

ये भी पढ़ें -  UP BSA Posting 2025: यूपी में छह जिलों में नए BSA की तैनाती, विपिन कुमार लखनऊ के नए BSA बनें

अन्य जिलों में भी कार्रवाई 

मैनपुरी के अलावा अन्य जिलों में भी डॉक्टरों पर बर्खास्तगी की तलवार चली है—

  • डॉ. भवनेश कपूर, PHC सढौली कदीम, सहारनपुर

  • डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, बाल रोग विशेषज्ञ, CHC हाटा, कुशीनगर

  • डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव, बाराबंकी CMO कार्यालय के अधीन

इन सभी पर लंबी अवधि तक ड्यूटी से गैरहाजिर रहने और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करने का आरोप है।

सरकार का सख्त संदेश

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि UP Medical Department में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। Doctors Termination UP

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि— “मरीजों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। जो डॉक्टर ड्यूटी नहीं करेंगे, वे सेवा में रहने का हक खो देंगे।” 

Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone से लेकर Samsung तक फ्लैगशिप मॉडल्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, चेक करें 

 flipkart-black-friday-sale-2025-best-smartphone-deals-iphone-samsung-discounts hindi news zxc

Flipkart Black Friday Sale 2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का आज आखिरी दिन है। 23 नवंबर से शुरू हुई इस सेल में iPhone 15, Samsung Galaxy S24, Google Pixel 10, Vivo V60 और Oppo Find X9 जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article