Advertisment

UP Cabinet Meeting: योगी सरकार का तोहफा, 10 लाख से ज्यादा टीचर्स का होगा कैशलेस इलाज, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज योगी कैबिनेट की बैठक है. इस बैठक में 29 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज योगी कैबिनेट की बैठक है. इस बैठक में 29 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

author-image
Satya Sharma
yogi

UP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के शिक्षकों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. अब शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह ही कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दो दी गई है. इस फैसले से 11.92 लाख से ज्यादा शिक्षकों को सीधा लाभ मिलेगा. इस फैसले को आयुष्मान व्यवस्था के माध्यम से लागू किया जाएगा. इस फैसले से शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइया सभी लाभांवित होंगे. इस फैसले के क्रियान्वयन में 358.61 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

Advertisment
  • बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी कैशलेस सुविधा की मंजूरी दे दी गई है. इससे दो लाख 97 हजार 579 कर्मचारी लाभांवित होंगे. वहीं, सरकार 89.25 करोड़ रुपये का व्यय भार पड़ेगा. हालांकि, जो कर्मचारी पहले से ही किसी सरकारी योजना जैसे आयुष्मान से आच्छादित हैं उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जाएगा.
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश के मुख्य उद्देश्यों में से जनमानस एवं विशेषकर विज्ञान के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने एवं विज्ञान को बढ़ावा देने हेतु जनपद मुरादाबाद में विज्ञान पार्क एवं नक्षत्रशाला की स्थापना किया जाना है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद द्वारा दिल्ली-बरेली मार्ग पर विकसित की जाने वाली "गोविन्दपुरम आवासीय योजना" के अन्तर्गत 4.6 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित सेण्ट्रल पार्क में विज्ञान पार्क एवं नक्षत्रशाला की स्थापना हेतु मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को कार्यदायी संस्था नामित किया जाना है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद के पास भूमि की उपलब्धता एवं निर्माण परियोजनाओं को लागू किये जाने हेतु पर्याप्त तकनीकी स्टाफ व अन्य आवश्यक संसाधन होने के दृष्टिगत प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नामित किया जाना औचित्यपूर्ण है. जनपद मुरादाबाद में विज्ञान पार्क एवं नक्षत्रशाला की स्थापना से मुरादाबाद भण्डल के जनमानस विशेषकर विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न होगी.
  •  उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड, लखनऊ की अधीनस्थ दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल, मोरना की पेराई क्षमता 2500 टी.सी.डी. से बढ़ाकर 3500 टी.सी.डी. (प्रथम चरण में 3500 टी.सी.डी. तत्पश्चात् विस्तारित क्षमता 5000 टी.सी.डी.) करते हुए नई चीनी मिल की स्थापना किया जाना है.
  • जनपद लखनऊ हरदोई में प्रस्तावित पी०एम० मित्रा टेक्सटाइल पार्क में जलापूर्ति के लिये उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 16 एम० एल०डी० टी.टी.पी. के निर्माण, स्वच्छ जलापूर्ति (गोमती नदी से) के लिये 8.25 एम.एल.डी. इन्टेकवेल एवं राइजिंग मेन तथा स्वच्छ जलापूर्ति (भू-गर्भ जल से) के लिये 4.50 एम.एल.डी. ट्यूबवेल, पम्प हाउस एवं राइजिंग मेन से सम्बन्धित कार्य है, जिन्हे फेजवाइज आवश्यकतानुसार किया जाना है.

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी 

इन 29 प्रस्तावों में माध्यमिक और बेसिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों और रसोइयों के लिए बड़े तोहफे शामिल हैं, जैसे कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा. इसके अलावा, गन्ना मूल्य भुगतान के लिए ऋण की व्यवस्था, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण, और उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2020 में संशोधन जैसे प्रस्ताव भी शामिल हैं.

इस बैठक में बैठक में शहरी पुनर्विकास, परिवहन, विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला की स्थापना, और उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत विलेखों का डिजिटाइज़ेशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा, राजस्व एवं आपदा विभाग के तहत आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वासन और पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन के लिए भूमि की व्यवस्था जैसे प्रस्ताव भी शामिल हैं. 

Advertisment

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी ने किया था ऐलान 

दरअसल यूपी में बीते काफी समय से शिक्षा विभाग में कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की माँग की जा रही थी. जिसे देखते हुए बीते साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की घोषणा की थी. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा विभाग की ओर से इस योजना को आयुष्मान योजना की तरह लागू करने की तैयारी है. यह सुविधा पूरी तरह कैशलेश होगी. इसके अलावा आज कैबिनेट में आज ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए और ज़मीन अधिग्रहण, मोटर वाहन इंस्पेक्टर के 351 पदों पर नियुक्ति समेत कई और प्रस्ताव रखे जाएंगे. जिन पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: आज से यूपी में फिर बादलों का डेरा, 12 डिग्री तक गिरेगा पारा, जानें आपके शहर का हाल

Advertisment
UP News Lucknow news CM Yogi up cabinet meeting Yogi Cabinet Yogi Cabinet Meeting LIVE
Advertisment
चैनल से जुड़ें