UP Rojgar Mela Roadways Bharti 2025: रोडवेज में संविदा ड्राइवर, कंडक्टर की सीधी भर्ती, पुरुष चालक, महिला परिचालकों के पद खाली

1 से 3 दिसंबर तक चलने वले इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने डायरेक्ट UPSRTC bharti 2025 भर्ती के लिए परिवहन निगम की योजना है जिसमें 120 पुरुष चालक, 190 महिला परिचालकों की भर्ती होगी

UP ROADWAYS

UP ROADWAYS

UP Rojgar Mela 2025: उत्तर प्रदेश में 1 से 3 दिसंबर तक रोजगार मेला के आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रदेश में नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। योगी सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर कई जिलों में बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन करेगी। 

जानकारी के मुताबिक, 1 से 3 दिसंबर तक चलने वले इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने डायरेक्ट UPSRTC bharti 2025 भर्ती के लिए परिवहन निगम की योजना है, जिसमें 120 पुरुष चालक, 190 महिला परिचालकों की भर्ती होगी। (UPSRTC) की प्रेस नोट के मुताबिक, भर्ती 1 और 2 दिसंबर 2025 को अर्बन बस स्टेशन, कैम्पल लखनऊ में आयोजित ड्राइविंग टेस्ट और रोजगार मेले के माध्यम से की जाएगी।

ये भी पढ़ें - RBI Digital Banking Rules 2025: ग्राहकों पर नहीं थोपी जाएगी डिजिटल सर्विस, लिखित अनुमति के बाद ही मिलेगी सुविधा 

कैसे होगी भर्ती 

सबसे पहले  ड्राइवरों UPSRTC driver recruitment 2025 की टेस्टिंग की जाएगीं, ये सारी भर्तियां संविदा के तौर पर होंगी। इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 8 पास निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु कम से कम 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक की ऊंचाई न्यूनतम 5 फुट 3 इंच और उसके पास भारी वाहन चलाने का कम से कम दो वर्ष पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। 

दस्तावेज़ एवं पंजीकरण प्रक्रिया

भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रक्रिया 01 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी तथा ड्राइविंग टेस्ट 02 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -  UP Electricity News: अगले साल खरीदी जाएगी 90 हजार करोड़ की बिजली, आज 14 घंटे ठप रहेंगी बिजली सेवाएं

किलोमीटर लक्ष्य व वार्षिक आय संरचना

चालकों को 24 दिन की ड्यूटी में लगभग 6000 किलोमीटर का संचालन करना अनिवार्य होगा। निगम के अनुसार, 288 दिन की वार्षिक ड्यूटी और 78,000 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा करने वाले चालक को प्रोत्साहनों सहित लगभग ₹20,726 मासिक भुगतान प्राप्त होगा। वहीं, प्रतिमाह 22 दिन कार्य और 5000 किलोमीटर ड्राइविंग करने पर लगभग ₹17,726 तक पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसके साथ ही बेहतर ड्राइविंग और ईंधन की बचत करने वाले चालकों के लिए अलग से फ्यूल इंसेंटिव भी रखा गया है।

ये भी पढ़ें -  Congress Leader Sriprakash Jaiswal PASS AWAY: काँग्रेस के नेता श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

प्रति किलोमीटर भुगतान और मासिक प्रोत्साहन

निगम ने संविदा चालकों के पारिश्रमिक का विस्तृत विवरण जारी किया है। प्रत्येक चालक को प्रति किलोमीटर ₹2.06 का भुगतान मिलेगा। यदि कोई चालक लगातार दो महीनों तक हर माह कम से कम 22 दिन ड्यूटी करता है, तो उसे प्रतिदिन ₹1500 का अतिरिक्त अवकाश प्रोत्साहन तथा ₹3000 का मासिक बोनस प्रदान किया जाएगा। किसी माह में तय सीमा से अधिक अवकाश होने पर भी पहले 7+07 दिनों के अवकाश तक यह प्रोत्साहन मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें: UP SIR Controversy: यूपी SIR प्रक्रिया पर सियासी खेल! अखिलेश ने मृतक BLO के परिवार को सौंपा 2 लाख का चेक 

दुर्घटना-रहित सेवा एवं सुरक्षा लाभ

निगम ने दुर्घटना-रहित ड्राइविंग को प्राथमिकता दी है। सुरक्षित सेवा देने वाले चालकों को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। यदि ड्यूटी के दौरान कोई दुर्घटना होती है, तो चालक या उसके परिवार को बीमा लाभ प्रदान किए जाएंगे। दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में ₹7.50 लाख, सामान्य चोट पर ₹10,000 और गंभीर चोट पर ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article