ग्रेटर नोएडा एक्सीडेंट: इंजीनियर के डूबने के मामले में नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम को हटाया, SIT को 5 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

नोएडा में इंजीनियर युवराज की डूबने से मौत के मामले में प्राधिकरण के CEO लोकेश एम को हटाया गया है। SIT को जांच रिपोर्ट 5 दिन में सबमिट करनी होगी।

Greater Noida Accident Update Authority CEO Lokesh M Engineer Yuvraj Death hindi news

Greater Noida Accident Update: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर युवराज की डूबने से मौत के मामले में एक्शन जारी है। SIT का गठन कर दिया गया है। 3 सदस्यीय SIT को 5 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी होगी। वहीं नोए़़डा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम को पद से हटा दिया गया है। उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है।

नोए़़डा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम का ट्रांसफर

Greater Noida Accident Update Authority CEO Lokesh M Engineer Yuvraj Death news

80 मिनट चिल्लाया युवराज, फिर खामोश हो गया

ग्रेटर नोएडा में 17 जनवरी, शुक्रवार की रात को सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार ATS ले ग्रांड के पास नाले की पुलिया की दीवार तोड़ते हुए दलदल में गिर गई। जैसे ही कार गड्ढे में गिरी फौरन दलदल में समाने लगी। युवराज किसी तरह जब कार के ऊपर चढ़े तो उसने तुरंत पिता को फोन किया और कहा पापा मुझे बचा लो, मेरी कार डूब रही है। करीब 80 मिनट बाद उसकी आवाज आनी बंद हो गई। NDRF की टीम ने करीब ढाई घंटे बाद युवराज का शव निकाला।

किसी ने नहीं की इंजीनियर युवराज की मदद

NDRF के पहुंचने से पहले ही युवराज डूब चुका था। उस समय घने कोहरे की वजह से युवराज की सिर्फ आवाज ही सुनाई दे रही थी। युवराज करीब 80 मिनट तक चिल्लाता रहा कि कोई मुझे बचा लो। कार जल्दी ही डूब जाएगी, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। पौने 2 बजे के करीब गड्ढे भरे पानी में कार समेत युवराज डूब गए। 1.55 बजे NDRF की टीम गाजियाबाद पहुंची। सुबह करीब 4:30 बजे शव को बाहर निकाला गया।

डिलीवरी बॉय की आंखों देखी

इस घटना के चश्मदीद मुनेंद्र जो एक डिलीवरी बॉय हैं। उन्होंने बताया कि रात में डिलीवरी करते समय मैंने घटनास्थल पर भीड़ देखी। पुलिस भी मौजूद थी। एक लड़का मोबाइल की लाइट जलाकर मदद के लिए चिल्ला रहा था। लेकिन कोई भी व्यक्ति पानी में उतरने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने भी पानी बहुत ठंडा और सरिया होने का हवाला देते हुए पानी में उतरने से इनकार कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें:पीएम आवास योजना के तहत यूपी के दो लाख परिवारों को पहली किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

युवराज के पिता SBI से रिटायर्ड

युवराज के पिता राजकुमार मेहता SBI के निदेशक की पोस्ट से रिटायर्ड हैं। वे नोएडा सेक्टर-150 की टाटा यूरेका पार्क सोसायटी में रहते हैं। उनकी पत्नी की कुछ साल पहले बीमारी से मौत हुई थी। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वे यूनाइटेड किंगडम (यूके) में रहती है। युवराज मेहता उनका इकलौता बेटा था, जो गुरुग्राम के सेक्टर-54 डनहमबी इंडिया कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article