Bijnor CMO Clinic: मुजफ्फरनगर के CMO सुनील तेवतिया बिजनौर में क्लीनिक चलाते पकड़े गए, फिर टॉयलेट में छुपे, पुलिस ने पकड़ा

मुजफ्फरनगर के सीएमओ सुनील तेवतिया बिजनौर में अवैध क्लीनिक चलाते पकड़े गए। महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने छापेमारी की तो वे टॉयलेट में छुपे मिले।

Muzaffarnagar CMO Sunil Tewatia Clinic Bijnor hindi news

मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सुनील तेवतिया

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक, बिजनौर

Bijnor CMO Clinic: बिजनौर में मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सुनील तेवतिया उस समय विवादों में आ गए, जब राज्य महिला आयोग की सदस्या संगीता जैन ने उनके कथित अवैध क्लीनिक पर छापा मारा। यह कार्रवाई रविवार दोपहर की गई।

टॉयलेट में छुपे, पुलिस ने पकड़ा

जैसे ही संगीता जैन उनके कमरे में पहुंचीं, तेवतिया घबरा गए और पीछे के गेट से निकलकर टॉयलेट में छिप गए। पुलिस ने उन्हें लगभग पांच मिनट बाद बाहर निकाला। छापेमारी का समय दोपहर 1 बजकर 13 मिनट बताया गया है।

300 रुपये लेकर इलाज करने का आरोप

sunil tewatia
छापेमारी के दौरान CMO सुनील तेवतिया और संगीता जैन

महिला आयोग की सदस्या संगीता जैन का आरोप है कि तेवतिया बिना अनुमति के क्लीनिक चला रहे थे और मरीजों से 300 रुपये प्रति परामर्श वसूल रहे थे। इस संबंध में उन्हें कई शिकायतें मिल चुकी थीं।

पहले भी दी गई थी चेतावनी

संगीत जैन ने बताया कि दो महीने पहले भी उन्हें इस मामले में चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।

पत्नी ने सफाई दी

इसी दौरान तेवतिया की पत्नी ने यह दलील दी कि वे सिर्फ उनसे मिलने बिजनौर आए थे और क्लीनिक चलाने का आरोप गलत है।

ये खबर भी पढ़ें:Up Electricity Tariff: प्रदेश में नहीं होगी बिजली दरों में बढ़ोतरी, 18 हजार करोड़ की राहत देने के आदेश, UPPCL का प्रस्ताव खारिज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article