Advertisment

बिजनौर में हत्या का खुलासा: चचेरी बहन से मोहब्बत करता था समीर, नाराज चाचा ने 20 लाख में तांत्रिक से कराया मर्डर

बिजनौर पुलिस ने 21 दिसंबर को सड़क किनारे मिले युवक के शव के केस का खुलासा कर दिया है। युवक समीर की हत्या उसके चाचा ने एक तांत्रिक को सुपारी देकर कराई थी।

author-image
Rahul Garhwal
Bijnor murder case sameer tantrik chacha hindi news

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक, बिजनौर

Bijnor Murder Case: बिजनौर में एक युवक के अपने चाचा की बेटी से संबंध होने से नाराज चाचा ने अपने भतीजे को रास्ते से हटाने के लिए वो सब किया जो उससे हो सकता था, लेकिन युवक और युवती में इतनी मोहब्बत थी कि झाड़-फूंक भी दोनों को अलग नहीं कर पाई। तांत्रिक ने युवक और युवती दोनों को अलग-अलग करने के लिए 20 लाख रुपये की मांग की थी जिसमें से 5 लाख रुपये तांत्रिक के पास जा चुके थे। लेकिन तांत्रिक का टोटका काम नहीं कर पाया तो तांत्रिक ने युवक समीर की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने 25 दिसंबर, गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट किया है।

Advertisment

प्यार से नाराज थे चाचा

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद में बीती 21 दिसम्बर को सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था। शुरुआत में पुलिस को यह घटना एक्सीडेंट लग रही थी, लेकिन परिजन ने इस घटना को लेकर पुलिस से हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी। वहीं पुलिस ने जब इस पूरे प्रकरण की जांच की तो सामने आया कि युवक समीर के संबंध अपने चाचा की बेटी के साथ थे और चाचा इससे नाराज था।

चाचा ने भतीजे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई

इस मामले को लेकर कई बार घर में लड़ाई झगड़ा भी हुआ और युवक समीर को युवती से दूर हो जाने के लिए हिदायत भी दी गई, लेकिन युवक-युवती के बीच इतने गहरे संबंध थे कि वह एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते थे। इसी बीच युवती के पिता रफीक ने अपने एक परिचित अरशद से बातचीत की तो अरशद ने दिल्ली के तांत्रिक जैनुल से सम्पर्क किया और युवक समीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

bijnor news
गिरफ्तार आरोपी (नीला मास्क लगाए हुए)

20 लाख रुपये में दी सुपारी

तांत्रिक जैनुल ने इस काम को करने के लिए 20 लाख रुपये की बात कही जिसमें से तांत्रिक जैनुल को 5 लाख रुपये दिए गए और बाकी 15 लाख काम होने के बाद। तांत्रिक जैनुल ने पहले तो युवक समीर के ऊपर कहीं तरह के टोटके किए और झाड़फूंक की, लेकिन युवक समीर और युवती के बीच दरार नहीं पड़ सकी। इसके बाद तांत्रिक जैनुल ने इंस्टाग्राम पर फर्जी महिला की आईडी बनाकर समीर को अपने विश्वास में लिया और अपने साथियों अरशद, आरिफ और सलीम के साथ मिलकर समीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश का मौसम: ग्वालियर-चंबल में रात का पारा गिरा, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी

मफलर से गला घोंटकर मारा

योजना के अनुसार रात में समीर को नजीबाबाद बुलाकर आरोपी अरशद, जैनुल, आरिफ और समीर ने एक राय होकर जैनुल के मफलर से समीर का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक समीर के शव और मोटरसाइकिल को हाइवे के किनारे फेंक दिया। अभी इस घटना से जुड़े 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

Bijnor mUrder Case Bijnor murder case sameer tantrik Bijnor murder case tantrik Bijnor murder case revealed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें