/bansal-news/media/media_files/2025/12/26/vrindavan-new-year-traffic-diversion-banke-bihari-mandir-darshan-hindi-zxc-2025-12-26-18-34-32.jpg)
Vrindavan Traffic Diversion: वृंदावन में नए साल पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा रूट डायवर्जन लागू किया है। ब्रज भ्रमण (Brij darshan traffic plan) के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग से लेकर प्रतिबंधित मार्गों तक विस्तृत व्यवस्था की गई है। यह पूरी व्यवस्था एक जनवरी तक प्रभावी रहेगी। हर साल की तरह इस बार भी 25 दिसंबर से 5 जनवरी (New Year Vrindavan traffic Diversion) तक लाखों श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की उम्मीद है।
भीड़ नियंत्रण के लिए कई मार्गों पर रोक
यातायात पुलिस ने छटीकरा से वृंदावन की ओर जाने वाले सभी भारी और कमर्शियल वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा। वैष्णोदेवी पार्किंग से भारी वाहन और बड़ी बसें वृंदावन की ओर नहीं बढ़ सकेंगी। रुकमणि विहार गोलचक्कर से भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे। मथुरा-वृंदावन रोड पर सौ सैया के आगे भारी, कमर्शियल और चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोका गया है। पानीगांव, वृंदावन कट, पानी घाट तिराहा और परिक्रमा मार्ग की ओर भी वाहनों पर सख्त रोक रहेगी। Mathura Vrindavan traffic update
एक्सप्रेस वे से आने वालों के लिए डायवर्जन
यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन होकर हाइवे जाने वाले भारी वाहनों को राया कट से मथुरा-बरेली हाइवे की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह हाइवे से वृंदावन होकर एक्सप्रेसवे जाने वाले भारी वाहन बाद पुल की ओर मोड़े जाएंगे। यमुना एक्सप्रेसवे और मथुरा शहर की दिशा से आने वाले चार पहिया वाहन केवल सौ सैया अस्पताल तक ही आ सकेंगे। छटीकरा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की कारें मल्टीलेवल पार्किंग तक ही पहुंच पाएंगी, जबकि नगर निगम की electric buses केवल रुकमणि विहार गोलचक्कर तक जाकर वापस लौटेंगी।
मथुरा से आने वालों की पार्किंग व्यवस्था
यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शिवा ढाबा, भोपत ढाबा, पैराग्लाइडिंग एरिया, पानी गांव पशु पैठ, पवन हंस हेलिपैड, मंडी पार्किंग और दारुक पार्किंग में रोका जाएगा। मथुरा शहर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियाँ चौहान पार्किंग, एमवीडीए पार्किंग, मंडी पार्किंग, आईटीआई कॉलेज पार्किंग और पागल बाबा अस्पताल के पास बने पार्किंग स्थल में लगेंगी। banke bihari temple
श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था
जैंत कट से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहनों को छह शिखर तिराहा पार्किंग और जयशिव कार पार्किंग में रोका जाएगा। प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पर भी अतिरिक्त पार्किंग बनाई गई है। छटीकरा से आने वाले वाहनों के लिए माता वैष्णोदेवी मंदिर के सामने और समीप स्थित कच्ची पार्किंग बड़े वाहनों के लिए निर्धारित की गई है। छोटे वाहनों को रॉयल भारती मोड़, अन्नपूर्णा कार पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग और जादौन पार्किंग (VIP zone) में खड़ा किया जाएगा।
मथुरा में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
मथुरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अलग प्रबंधन किया गया है। छटीकरा दिशा से आने वाले व्हीकल को गोकुल restaurant के रास्ते कल्याणं करोति के पास बने रामलीला ग्राउंड में पार्क किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us