/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/new-poster-1-79-2026-01-03-10-59-00.png)
UP Weather Update: इन दिनों उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड और गलन से लोग परेशान हैं। शनिवार की सुबह भले ही कोहरा बीते दिनों के मुकाबले कम रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते गलन पहले से ज्यादा बढ़ गई है। लखनऊ में सुबह ओस की बूंदें पड़ीं और विजिबिलिटी एक किलोमीटर से ज्यादा रही, जबकि एक दिन पहले तक दृश्यता सिर्फ 100 मीटर थी। हवाओं के चलने से जमीन के पास जमी कोहरे की परत तो हट गई, लेकिन ठंड का असर कम नहीं हुआ।
तापमान में गिरावट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/up-weather-update-2026-01-03-10-59-56.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 92 फीसदी तक पहुंच गया, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की और गिरावट आ सकती है।
बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे
शुक्रवार को प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई 6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडे जिले रहे। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान सिर्फ 13.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण से कानपुर, आगरा, गोरखपुर, अमेठी समेत कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।
34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने तराई और पूर्वी-दक्षिणी यूपी के 34 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बांदा, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी, बहराइच, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर समेत कई जिले शामिल हैं। इसके साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, कानपुर नगर और उन्नाव में शीत की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है।
सुबह-शाम यात्रा से बचने की सलाह
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है। उन्होंने लोगों को सुबह और शाम के समय अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है।
ठंड को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद
भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज 5 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश CBSE, ICSE, ISC और यूपी बोर्ड से जुड़े सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें