Kanpur Cloth-Warehouse Fire: कानपुर में कपड़ा गोदाम में लगी आग, आग की लपटों को देख थर्राया ट्रांसपोर्ट नगर

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कपड़ा गोदाम पिछले कई महीनों से पूरी तरह बंद पड़ा था। न तो कोई मालिक आता-जाता था और न ही कोई कर्मचारी। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

KANPUR FIRE

KANPUR FIRE

Kanpur Cloth-Warehouse Fire:  जूही थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार देर शाम एक बंद पड़े कपड़ा गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटें करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगीं। आग की तीव्रता इतनी थी कि पास ही स्थित मशहूर केसर मसाला फैक्ट्री तक लपटें पहुंच गईं, जिससे फैक्ट्री के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

KANPUR FIRE
KANPUR FIRE

ये भी पढ़ें - RBI Digital Banking Rules 2025: ग्राहकों पर नहीं थोपी जाएगी डिजिटल सर्विस, लिखित अनुमति के बाद ही मिलेगी सुविधा 

कपड़ा गोदाम पिछले कई महीनों से पूरी तरह बंद पड़ा था

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कपड़ा गोदाम पिछले कई महीनों से पूरी तरह बंद पड़ा था। न तो कोई मालिक आता-जाता था और न ही कोई कर्मचारी। शनिवार शाम करीब 6:30 बजे अचानक गोदाम से धुएं का गुबार उठता दिखा और कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान छूने लगीं। चूंकि गोदाम में बड़ी मात्रा में कपड़े की लाटें (बेल्स) भरी हुई थीं, इसलिए आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है या फिर कोई सुनियोजित साजिश, क्योंकि गोदाम लंबे समय से बंद था और उसमें बिजली कनेक्शन भी कटा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें -  UP Electricity News: अगले साल खरीदी जाएगी 90 हजार करोड़ की बिजली, आज 14 घंटे ठप रहेंगी बिजली सेवाएं

दूसरी शिफ्ट के सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे

गोदाम के बिल्कुल बगल में स्थित केसर मसाला फैक्ट्री में उस समय दूसरी शिफ्ट के सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही आग की लपटें फैक्ट्री की छत तक पहुंचीं, वहां अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत मशीनें बंद कीं और फैक्ट्री को खाली कर दिया। गनीमत रही कि आग फैक्ट्री के अंदर नहीं घुसी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ये भी पढ़ें -  Congress Leader Sriprakash Jaiswal PASS AWAY: काँग्रेस के नेता श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

फायर स्टेशन से कुल 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

सूचना मिलते ही जूही, कर्नलगंज, काकादेव और रावतपुर फायर स्टेशन से कुल 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन गोदाम के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने की वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। रात 8:30 बजे तक आग बुझाने का काम जारी था। फायर अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह आग पर काबू पाने में अभी कई घंटे और लग सकते हैं। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि गोदाम बंद था और मसाला फैक्ट्री को समय रहते खाली करा लिया गया। हालांकि नुकसान करोड़ों रुपये में बताया जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। आग लगने के सही कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article