/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/saas-2026-01-27-07-48-22.jpg)
Alankar Agnihotri Suspend: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को यूपी सरकार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बता दें, की मजिस्ट्रेट को अनुशाशनहीनता के आरोप में ससपेंड किया गया है। 26 जनवरी को अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा देने के बाद बरेली डीएम पर बंधक बनाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने ये भी कहा था कि लखनऊ से कॉल आई जिस पर उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। अब यूपी सरकार ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/aassaa-2026-01-27-08-06-43.jpeg)
अलंकार शामली डीएम ऑफिस से अटैच, जांच कमेटी गठित
यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। बरेली मंडलायुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार जांच पूरी होने तक अलंकार अग्निहोत्री को शामली के डीएम कार्यालय से अटैच किया गया है। प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
बरेली डीएम पर लगाए थे गंभीर आरोप
26 जनवरी को बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफे के बाद बरेली डीएम पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि मुझे DM आवास में बंधक बनाकर रखा। सरकारी आवास 2 घंटे में खाली करने को कहा है। लखनऊ से कॉल आई जिस पर मेरे लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। कहा गया कि (अपशब्द) पंडित पागल हो गया है।
अलंकार अग्निहोत्री ने ये कहा था
डीएम आवास से निकले अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे डीएम आवास में बंधक बना रखा था। मैंने तुरंत सचिव साहब को कॉल किया। वहां बगल में बैठे थे। इन्होंने मैसेज बाहर पास किया कि हमने बता दिया है सचिव साहब को कि हमने बता दिया है। तब हमें आनन-फानन में जाने दिया।
लखनऊ से आई कॉल, अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि लखनऊ से उनको कॉल किया जिस पर मेरे लिए बोला गया कि (अपशब्द) पंडित पागल हो गया है। स्पीकर फोन पर थे। कप्तान साहब ने जाकर बोला कि आप स्पीकर फोन पर हैं। ये सब सुन रहा है।
लखनऊ से किसने किया फोन ?
अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि लखनऊ से कॉल आई है। इनके कॉल रिकॉर्ड चेक कराइए कि किसने बोला है। (अपशब्द) पंडित पागल हो गया है। वहीं बरेली डीएम ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था।
शंकराचार्य विवाद और UGC नियमों के विरोध में दिया था इस्तीफा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/bareilly-city-magistrate-alankar-agnihotri-resign-2026-01-27-10-59-46.jpeg)
26 जनवरी को बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने शंकराचार्य विवाद और UGC नियमों को लेकर यूपी सरकार की नीतियों के विरोध में इस्तीफा दिया था। इसके बाद उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से फोन पर बातचीत भी की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us