
Ayothdya Ram Mandir Pran Pratishtha 2nd Anniversary Live Updates: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर आज 31 दिसंबर को अन्नपूर्णा मंदिर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ध्वज लहराया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/ayodhya-ram-mandir-live-1-2025-12-31-13-44-10.jpg)
आपको बता दें राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मां अन्नपूर्णा के मंदिर पर ध्वजारोहण किया है।
#WATCH अयोध्या (यूपी): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर अन्नपूर्णा मंदिर में झंडा फहराया। pic.twitter.com/wWOuWMvduH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2025
#WATCH | Ayodhya | Defence Minister Rajnath Singh and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrive at the Ram Janmbhoomi Temple to attend the Pratishtha Dwadashi celebrations on the second anniversary of Ram Lalla Pran Pratishtha. pic.twitter.com/p4jSjVvoby
— ANI (@ANI) December 31, 2025
- Dec 31, 2025 14:39 IST
सीएम योगी - अयोध्या आधुनिक सुविधाओं से लैस
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath addresses the Pratishtha Dwadashi celebration.
— ANI (@ANI) December 31, 2025
He says, "Since India's independence, Ayodhya has witnessed many phases of the Ram Janmabhoomi movement... Some people, driven by their own selfish interests and the pursuit of… pic.twitter.com/JASKuhnRCqअयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय और वंदे भारत के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद रामजन्मभूमि आंदोलन की कई बड़ी घटनाओं और परिणामों का साक्षी अयोध्या रही है। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि कुछ दलों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते रामनगरी को संघर्ष का मैदान बनाने की कोशिश की, जिससे शहर को कई बार पीड़ा झेलनी पड़ी।
सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों के दौर में अयोध्या को बार-बार निशाना बनाया गया, लेकिन यह धरती हनुमान जी की रक्षा में सुरक्षित रही। उन्होंने 2005 के आतंकी हमले के प्रयास का ज़िक्र किया, जिसमें पीएसी जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए आतंकियों का सफाया किया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते पांच वर्षों में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जबकि पूर्व की सरकारों में बुनियादी सुविधाओं—बिजली, पानी, सड़क और कनेक्टिविटी—का अभाव था, जिससे लोग यहां आने से कतराते थे।
उन्होंने कहा कि आज अयोध्या आधुनिक सुविधाओं से लैस है और जी राम जी की योजना रोजगार का बड़ा माध्यम बनने जा रही है। अब आने वाले श्रद्धालु यहां की बदलती छवि और व्यवस्थाओं से अभिभूत होकर लौटते हैं। सीएम योगी ने कहा कि मंदिर यात्रा का यह अवसर अंत नहीं, बल्कि आध्यात्मिक यात्रा की एक नई शुरुआत है। अपने संबोधन का समापन उन्होंने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर किया।
- Dec 31, 2025 14:00 IST
रक्षा मंत्री और सीएम ने जटायु टीला और कुबेर टीला का किया भ्रमण
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath visited Jatayu Tila and Kuber Tila, located within the Ram Janmabhoomi temple complex in Ayodhya, on the occassion of Pratishtha Dwadashi and the second anniversary of Ram Lalla Pran Pratishtha pic.twitter.com/guC75Lo5Wj
— ANI (@ANI) December 31, 2025रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वादशी तिथि पर रामलला की प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पहुंचे। दोनों नेताओं ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में स्थित जटायु टीला और कुबेर टीला का विस्तृत भ्रमण किया और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
- Dec 31, 2025 13:47 IST
रामलला की दूसरी वर्षगांठ की PM मोदी ने रामभक्तों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर देश-विदेश के रामभक्तों को बधाई दी है. उन्होंने इसे आस्था और संस्कारों का दिव्य उत्सव बताया और कहा कि पांच सदियों का संकल्प साकार हुआ है. पीएम मोदी ने सेवा, समर्पण और करुणा के मूल्यों से समृद्ध भारत के निर्माण की कामना की.
अयोध्या जी की पावन धरा पर आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ मनाई जा रही है। ये वर्षगांठ हमारी आस्था और संस्कारों का एक दिव्य उत्सव है। इस पावन-पुनीत अवसर पर देश-विदेश के सभी रामभक्तों की ओर से प्रभु श्री राम के चरणों में मेरा कोटि-कोटि नमन और वंदन! समस्त देशवासियों… pic.twitter.com/c1eY75MxDa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2025
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें