/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/ambedkarnagar-voter-list-verification-5-lakh-voters-dm-notice-update-hindi-news-zxc-1-2025-12-06-19-34-04.jpg)
Ambedkarnagar SIR: अंबेडकरनगर जिले में Voter List Verification प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, लेकिन करीब 5 लाख मतदाता जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। इनमें से कई मतदाता खोजने के बाद भी नहीं मिल रहे हैं। वहीं हजारों मतदाताओं की मतदाता मैपिंग में दिक्कतें आ रही हैं। इसी को लेकर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मतदाताओं से महत्वपूर्ण अपील की है। Uttar Pradesh Voter List
मतदाता सूची से कट सकता है नाम
अंबेडकरनगर जिले (Ambedkarnagar Voter Update) में कुल 18,70,776 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से लगभग 16.5 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र (SIR Form) भरे जा चुके हैं। लेकिन अब भी 2.5 से 3 लाख ऐसे मतदाता हैं जिन्हें प्रशासन पूरी कोशिश के बाद भी ढूंढ नहीं पा रहा।
DM अनुपम शुक्ला ने कहा कि:
यदि ये मतदाता कहीं बाहर शिफ्ट हो चुके हैं, तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दें।
जानकारी न देने पर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है।
यह निर्देश Voter List Update 2023 प्रक्रिया के तहत दिया गया है।
ये भी पढ़ें - RBI Repo Rate Cut: रेपो रेट 25 bps घटकर हुआ 5.25%, जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI
2003 की मतदाता सूची के मतदाता भी बने चुनौती
जिले में करीब 2.5 से 3 लाख ऐसे मतदाता भी हैं जो 2003 की वोटर लिस्ट में तो दर्ज हैं, लेकिन अब तक उनकी मैपिंग नहीं हो पाई है। इन मतदाताओं के रिकार्ड का मिलान न होने पर समस्या पैदा हो रही है। SIR Form Last Date
ये भी पढ़ें - Indigo Flight Cancel: 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, हजारों यात्री घंटो फंसे ! 5 प्वाइंट में जानें क्या है पूरा मामला
SIR Form भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/ambedkarnagar-voter-list-verification-5-lakh-voters-dm-notice-update-hindi-news-zxc-2025-12-06-19-34-28.jpg)
जिलाधिकारी ने बताया कि:
SIR फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है।
यदि तब तक वोटर का मिलान नहीं होता है, तो ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा।
नोटिस के बाद उनसे संतोषजनक जवाब और साक्ष्य मांगे जाएंगे।
पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर नाम वोटर लिस्ट में बनाए रखा जाएगा।
अन्यथा उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया जाएगा।
यह प्रक्रिया पूरी तरह Transparent Voter Verification Process के तहत की जा रही है।
DM खुद कर रहे मॉनिटरिंग (DM Anupam Shukla)
DM अनुपम शुक्ला ने कहा कि वह स्वयं इस प्रक्रिया की पारदर्शी निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से न कटे और फर्जी या निष्क्रिय मतदाता हटाए जा सकें।
ये भी पढ़ें - Varanasi Sexual Assault: वाराणसी में क्रिकेट कोच की शर्मनाक करतूत, नाबालिग छात्रा से कुकर्म, FIR दर्ज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें