/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/alvida-2025-2025-12-30-15-56-20.jpg)
/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/maha-kumbh-2025-2025-12-30-15-36-42.webp)
नया वैश्विक कीर्तिमान
प्रयागराज में आयोजित 'महाकुंभ 2025' ने प्रबंधन और आस्था का नया वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया। लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जो मानव इतिहास का सबसे बड़ा जमावड़ा बना। एआई (AI) आधारित सुरक्षा तंत्र और आधुनिक सुविधाओं के कारण इस आयोजन को 'स्मार्ट कुंभ' के रूप में दुनिया भर के 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने सराहा।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/sarayu_river_night-2025-12-30-15-41-15.jpg)
देश की पहली 'मॉडल सोलर सिटी' का गौरव
अयोध्या ने 2025 में न केवल अपनी आध्यात्मिक भव्यता को पूर्ण किया, बल्कि भविष्य के आधुनिक शहर का चेहरा भी पेश किया। सरयू नदी के किनारे स्थापित 40 मेगावाट के सोलर प्लांट के साथ अयोध्या को देश की पहली 'मॉडल सोलर सिटी' घोषित किया गया। अब अयोध्या की 25-30% बिजली सौर ऊर्जा से आ रही है, जिसने इसे 'सूर्यवंश की राजधानी' के रूप में आधुनिक पहचान दी।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/lucknow-2025-12-30-15-43-45.jpg)
$1 ट्रिलियन की ओर लंबी छलांग
उत्तर प्रदेश की आर्थिक रफ्तार ने पूरे देश को चौंकाया और निवेशकों का भरोसा जीता। प्रदेश की जीडीपी (GSDP) ₹30 लाख करोड़ के पार पहुँच गई, जिससे यूपी भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' के माध्यम से लाखों करोड़ का निवेश धरातल पर उतरा, जिससे यूपी अब भारत के 'ग्रोथ इंजन' के रूप में पहचाना जा रहा है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/priyanka-gowswami-2025-12-30-15-46-42.jpg)
खेलों में दबदबा: खेलो इंडिया और राष्ट्रीय पदक
खेलों के मैदान पर भी यूपी के युवाओं ने 2025 में अपना लोहा मनवाया। 'खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025' में उत्तर प्रदेश 23 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष 3 राज्यों में शामिल रहा। प्रियंका गोस्वामी और राजकुमार पाल जैसे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया, जो दर्शाता है कि यूपी अब खेलों का भी नया हब बन रहा है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/noida-jevar-airport-2025-12-30-15-51-10.jpg)
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर): सपनों की उड़ान
एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक, जेवर एयरपोर्ट ने 2025 में अपनी सफलता की कहानी लिखी। Alvida 2025 मई 2025 में एयरपोर्ट पर पहली सफल टेस्ट फ्लाइट (Validation Flight) लैंड हुई, जिसे पानी की बौछारों (Water Salute) से सलामी दी गई। इस प्रोजेक्ट ने यूपी को दुनिया के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों की कतार में ला खड़ा किया है, जिससे भविष्य में लाखों रोजगार के अवसर खुलेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें