/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uttar-pradesh-weather-update-rain-and-cold-forecast-imd-alert-november-2025-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड और बारिश
- मोंथा चक्रवात का असर जारी, तापमान में गिरावट
- मौसम विभाग ने किसानों को दी फसलों की सलाह
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। विभाग ने किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मोंथा चक्रवात का असर अब भी जारी
हाल ही में आए मोंथा चक्रवात का असर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसका प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश, लखनऊ, और आसपास के जिलों में सबसे ज्यादा देखने को मिला था। अब नवंबर में भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के महीने में रातें सामान्य से ज्यादा गर्म रह सकती हैं।
तापमान और बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि प्रशांत महासागर में बनी कमजोर ला-नीना (La-Nina) परिस्थितियों और हिंद महासागरीय द्विध्रुव (Indian Ocean Dipole) के संयुक्त प्रभाव के कारण नवंबर में औसत से अधिक वर्षा (Rainfall in Uttar Pradesh) हो सकती है। इसका असर राज्य के कई जिलों पर पड़ेगा।
रिकॉर्ड तोड़ बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से एक 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। अक्टूबर महीने में दिन का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जो कि 2015 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया। इस दौरान लगातार बारिश (Rain in UP) और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को हल्की ठंड का भी अनुभव हुआ।
आगरा में तापमान सामान्य से कम
आगरा (Agra Weather Update) में रविवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि यह सामान्य से थोड़ा अलग रहा — अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम और न्यूनतम 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं, शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश के अनुसार, 2 और 3 नवंबर को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है। हालांकि, 4 नवंबर से मौसम में फिर बदलाव आएगा और कई इलाकों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
किसानों और आम जनता के लिए सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए सलाह दी है कि वे फसलों को बारिश से बचाने के लिए पहले से इंतजाम करें। साथ ही, तापमान में गिरावट को देखते हुए लोगों को ठंड से बचाव (Cold Weather Precautions) के उपाय शुरू करने की भी हिदायत दी गई है।
यूनेस्को ने लखनऊ को दिया ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ का खिताब: नवाबी खान-पान और संस्कृति को मिला वैश्विक सम्मान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPNJt3S0SlLTXVT3online-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने एक बार फिर अपने समृद्ध खान-पान और सांस्कृतिक धरोहर से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यूनेस्को ने लखनऊ को ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ घोषित किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें