/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uttar-pradesh-weather-update-lucknow-agra-subah-shaam-cold-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में दिन में धूप, सुबह-शाम हल्की ठंड शुरू
- लखनऊ-आगरा में तापमान सामान्य से कम
- मौसम विभाग ने कहा—अगले दिनों रहेगा सुहाना मौसम
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather Update) के कई शहरों में इन दिनों तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय हल्की ठंड (Light Cold in UP) का अहसास बढ़ेगा, जबकि दिन में धूप खिली रहेगी। ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश का मौसम सुहाना और मनमोहक बना हुआ है।
लखनऊ में दिन में धूप, रात में हल्की ठंड
राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। इससे मौसम सुहाना और आरामदायक बना रहेगा।
आगरा में हल्की ठंडी हवा का असर
आगरा (Agra Weather Update) में बुधवार सुबह हल्की ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को ठंड का हल्का अहसास हुआ। हालांकि दोपहर में सूरज निकला, लेकिन तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा। शाम होते ही फिर से हल्की ठंड ने दस्तक दी। लोगों ने इस मौसम का आनंद लिया और दिनभर खुशनुमा माहौल बना रहा।
तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव
बुधवार को यूपी (UP Weather) के कई शहरों में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से क्रमशः 2.5 और 1.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मंगलवार की तुलना में तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई, लेकिन मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि Uttar Pradesh Weather Forecast के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिन में धूप रहेगी, जबकि सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस होगी। हवा की गति मध्यम रहेगी, जिससे वातावरण में ताजगी बनी रहेगी।
एक नजर में
उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम बेहद सुहाना है। Lucknow Weather, Agra Weather और आसपास के जिलों में लोगों को दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवा का सुखद अनुभव हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में यह सुहावना मौसम जारी रहेगा, जिससे लोगों को राहत और सुकून मिलेगा।
UP Police Leave Cancelled: यूपी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 28 अक्टूबर तक निरस्त, DGP ने जारी किया आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Police-Leave-Cancelled-DGP-Rajeev-Krishna-Order-Diwali-Chatth-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश (UP) में दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर पुलिसकर्मियों (UP Police) के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी रैंक के पुलिसकर्मी 28 अक्तूबर तक छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें