/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uttar-pradesh-weather-cold-mornings-evenings-temperatures-low-agra-lucknow-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में सुबह-शाम हल्की ठंड, दिन में मौसम सुहाना
- तापमान सामान्य से कम, बारिश की कोई संभावना नहीं
- लखनऊ में रात और सुबह ठंड, दिन में हल्की गर्मी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, जबकि दिन के समय मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा।
बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट
अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई वर्षा के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है। सोमवार को भी यही स्थिति रही, जहां रात और सुबह ठंडी रही और दिन में धूप निकलने के बावजूद तापमान कम रहने से मौसम सुहाना बना रहा।
कुछ शहरों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सामान्य से अधिकतम तापमान लगभग 4.7 डिग्री सेल्सियस कम और न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम 18.1 डिग्री रहा था।
आज यूपी के शहरों में बारिश की संभावना नहीं
मौसम विज्ञानी मो. दानिश के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। सुबह और शाम हल्की ठंड बनी रहेगी। पीलीभीत, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य शहरों में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है।
यूपी से मानसून की वापसी पूरी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी से दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह से वापस लौट चुका है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम में बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं। दिन और रात के समय तापमान सामान्य या उससे थोड़े कम रहने के आसार हैं।
लखनऊ में मौसम का बदलाव
राजधानी लखनऊ में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। सोमवार को दिन में तेज धूप के कारण तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़त हुई, जिससे हल्की गर्मी महसूस हुई। हालांकि रात के समय पारा लुढ़ककर लगभग 18 डिग्री तक पहुंच गया। बीते दो दिनों से रात और सुबह अधिक ठंडक महसूस हो रही है। अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक लखनऊ में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे नीचे रहने की संभावना है।
EPFO New Rules 2025: अब 100% PF निकालने की सुविधा, 13 पुराने नियम खत्म, ब्याज और डिजिटल सुविधा में बड़ी राहत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/अब-100-PF-निकालने-की-सुविधा-13-पुराने-नियम-खत्म.webp)
EPFO (Employees Provident Fund Organisation) ने 13 अक्टूबर को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में कर्मचारियों को बड़ी राहत दी। अब सदस्य अपने PF खाते में जमा पूरी राशि निकाल सकेंगे — जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का हिस्सा शामिल होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें