/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/iKm3iz-HTz7lDOPDonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
Uttar Pradesh Weather Alert: उत्तर प्रदेश में ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी उत्तरी-पश्चिमी हवाओं और साफ आसमान के कारण राज्य में रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन में तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात की ठंड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है।/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0.webp)
2 DAY'S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 15.11.2025 pic.twitter.com/Cs6Fxp1nrn
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) November 15, 2025
कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात
बीती रात इटावा, बरेली, कानपुर, बाराबंकी और अमेठी में शीतलहर जैसी परिस्थितियां बनी रहीं। शनिवार को यूपी के लगभग 10 जिलों बाराबंकी, इटावा, अयोध्या, अमेठी, शाहजहांपुर, बरेली, मेरठ सहित कई स्थानों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया।/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-11-15-210637.webp)
यह भी पढ़ें: Ambedkar Nagar News: सपा विधायक राम अचल राजभर पर ज़मीन कब्जे का आरोप, ज़मीन बैनामा कराने की दी धमकी
16 नवंबर तक रहने वाली है ठंडी हवाओं की मार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 16 नवंबर तक मध्य यूपी में देर रात और भोर के समय आंशिक शीतलहर का असर बना रहेगा। दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलेगी। 17 नवंबर से हवा का रुख बदलने की संभावना है, जिससे ठंड में हल्की कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
Sonbhadra Mine collapse: सोनभद्र खदान में हादसा, पत्थर काटते समय गिरा चट्टान,14 से अधिक मजदूर दबे !, दो मजदूरों की मौत.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-11-15at6.06.52PMonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां खदान में बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, पत्थर काटते समय चट्टान नीचे गिर गया। जानकारी के मुताबिक, खदान के अंदर करीब 15 मजदूर अंदर काम कर रहे थे। जिसमें से दो मजदूरों के मौत की पुष्टि हुई है। 15 से 18 मजदूर मलबे के अंदर दबे होने की आशंका है। पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें