Advertisment

Uttar Pradesh Unlock: कम होती दिख रही कोरोना की लहर, दो और जिलों को भी मिली कोरोना कर्फ्यू से छूट

Uttar Pradesh Unlock: कम होती दिख रही कोरोना की लहर, दो और जिलों को भी मिली कोरोना कर्फ्यू से छूट, Uttar Pradesh Unlock is that two more districts also got exemption from corona curfew

author-image
Shreya Bhatia
Uttar Pradesh Unlock: कम होती दिख रही कोरोना की लहर, दो और जिलों को भी मिली कोरोना कर्फ्यू से छूट

लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बरेली और बुलंदशहर जिलों में सोमवार सात जून से कोरोना कर्फ्यू से ढील दिये जाने की घोषणा की। इन दो जिलों में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी इलाकों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकान और बाजार खोलने की अनुमति सप्ताह में पांच दिन रहेगी जबकि शनिवार व रविवार को पूरे दिन ये बंद रहेंगे।

Advertisment

 इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से ढील

राज्य में ऐसे जिलों की संख्या अब 67 हो गयी हैं जहां 600 से कम रोगी हैं इस लिये इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से ढील दी गयी हैं । शनिवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा लेकिन शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बयान के मुताबिक प्रदेश के 67 जिलों में संक्रमण के मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है।

अब तक 16, 56, 763 लाख लोग संक्रमण मुक्त

इससे पहले राज्य सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी थी। बयान के मुताबिक कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 जांच की गईं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,092 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

News state corona virus covid 19 coronavirus coronavirus update Corona Cases UP News Lucknow news coronavirus news UP POLICE Yogi government cm yogi adityanath lucknow city politics UP Politics corona curfew Bareilly news Bulandshahr News Chief Minister Yogi Adityanath CM Yogi CM Yogis review meeting UP Government
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें