Advertisment

Uttar Pradesh : बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा कारखाने की छत ढही, मलबे में कर्मचारी फसे होने की आशंका

Uttar Pradesh : बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा कारखाने की छत ढही, मलबे में कर्मचारी फसे होने की आशंका Uttar Pradesh: Traumatic accident in Bulandshahr, factory roof collapsed, workers feared trapped in debris

author-image
Bansal News
Uttar Pradesh : बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा कारखाने की छत ढही, मलबे में कर्मचारी फसे होने की आशंका

बुलंदशहर।  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ‘सिरेमिक इंसुलेटर’ का निर्माण करने वाले एक कारखाने की छत शुक्रवार सुबह ढह गई। मलबे में तीन कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि खुर्जा औद्योगिक क्षेत्र में ‘महाशक्ति’ नाम के कारखाने में यह हादसा संभवत: उसकी छत पर रखे भारी सामान की वजह से हुआ।पुलिस के मुताबिक, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं।

Advertisment

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पास के अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि तीन अन्य कर्मचारी अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। कारखाने में सिरेमिक के इंसुलेटर बनाए जाते थे। विद्युतरोधी (इंसुलेटर) वे पदार्थ होते हैं जो तुलनात्मक रूप से विद्युत धारा के प्रवाह को रोकते हैं या जिनमें से होकर समान स्थितियों में बहुत कम धारा प्रवाहित होती है।

Ghaziabad Shamshan Ghat Roof Collapsed Muradnagar roof collapse factory bulandshahr factory incident bulandshahr factory roof bulandshahr factory roof collapse bulandshahr factory roof fall factory lanter fall factory roof collapse factory roof collapse in bulandshahr factory roof fall ghaziabad roof collapse roof collapse roof collapse in ghaziabad roof collapsed in muradnagar roof collapses in muradnagar terrace of cremation collapsed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें