Advertisment

UP के राज्य सूचना आयुक्त का निधन: गुरुवार दफ्तर से फाइलें निपटाकर घर पहुंचे थे गिरजेश चौधरी, कार्यक्रम में आया हार्टअटैक

UP State Information Commissioner Girjesh Choudhary Heart Attack: उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी का शुक्रवार को अचानक दिल का दौरा आने से निधन हो गया।

author-image
Vishalakshi Panthi
UP State Information Commissioner Girjesh Choudhary Heart Attack

UP State Information Commissioner Girjesh Choudhary Heart Attack:उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी का आज अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे पूरी तरह सक्रिय थे और कल तक लखनऊ स्थित दफ्तर में रोज की तरह काम देख रहे थे। सभी जरूरी फाइलों पर काम भी निपटाया था।

Advertisment

कार्यक्रम में अचानक आया हार्ट अटैक

मिली जानकारी के मुताबिक, गिरजेश चौधरी बस्ती जिले में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वहीं पर उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। हालत बिगड़ने पर उन्हें फौरन लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी सेंटर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर से प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर है। अफसरों और कर्मचारियों ने उन्हें एक कर्मठ और जिम्मेदार अधिकारी बताया, जो अंतिम समय तक पूरी निष्ठा के साथ अपने काम में लगे रहे।

आयोग को एक बड़ी क्षति- राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह

राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह ने मीडिया से बताचीत में कहा- गिरजेश चौधरी न सिर्फ एक जिम्मेदार अधिकारी थे, बल्कि बेहद मिलनसार और सौम्य स्वभाव के इंसान भी थे। उनके अचानक चले जाने से आयोग को एक बड़ी क्षति हुई है जिसे भरना मुश्किल है।

गिरजेश चौधरी मूल रूप से संत कबीर नगर (पहले बस्ती) जिले के सेमरियावां ब्लॉक के चंगेरा मंगेरा गांव के निवासी थे। फिलहाल उनका परिवार लखनऊ के मानस विहार, मुंशी पुलिया के पास रहता है। वे हमेशा अपने व्यवहार और कार्यशैली के चलते सहयोगियों और अधीनस्थों में लोकप्रिय रहे। उनके निधन से न केवल उनके परिवार को, बल्कि उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा को भी गहरा आघात लगा है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Lieutenant Shashank Tiwari Martyred: अयोध्या के 22 साल के लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी शहीद, साथी जवान को बचाते हुए गई जान

Ayodhya Lieutenant Shashank Tiwari Martyred

Lieutenant Shashank Tiwari Martyred: अयोध्या के मझवां गद्दोपुर गांव के रहने वाले लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी सिक्किम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। ऑपरेशनल पेट्रोलिंग के दौरान एक साथी जवान नदी में गिर पड़ा और बहने लगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
UP News UP State Information Commissioner Girjesh Choudhary Heart Attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें