Advertisment

Sitapur BSA Belt: बेसिक शिक्षा अधिकारी को  हेडमास्टर ने बेल्ट से पीटा, मोबाइल तोड़ा, फाड़ दी फाइल,6 सेकेंड में 5 बार वार

Sitapur BSA Belt: बहस के दौरान हेडमास्टर साहब मेज पर फाइल पटक देते हैं। आगे आकर तेजी से कमर से बेल्ट बाहर निकाली और बीएसए को

author-image
anurag dubey
सीतापुर में बेल्ट से पीटे गए बेसिक शिक्षा अधिकारी

सीतापुर में बेल्ट से पीटे गए बेसिक शिक्षा अधिकारी

हाइलाइट्स

  • दोनों के बीच काफ़ी देर तक बहस हुई
  • हेडमास्टर बेल्ट खोलकर पीटा
  • ताबड़तोड़ बेल्ट से 5 बार वार किए
Advertisment

Sitapur BSA Belt: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बेसिक शिक्षा अधिकारी को BSA ऑफिस में ही हेडमास्टर द्वारा बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया है। हेडमास्टर बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने खिलाफ़ हुई शिकायत पर सफाई देने पहुंचे थे। दोनों में खूब बहस हुई, बहस इतनी बढ़ गई की हेड मास्टर ने बेल्ट खोल लिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी रडार में आ गए।

— Rahul Chauhan (@journorahull) September 24, 2025

जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर के नाम की पुष्टी बृजेन्द्र वर्मा के रूप में हुई है। बृजेन्द्र वर्मा सीतापुर में हेडमास्टर हैं। वे अपने खिलाफ़ हुई शिकायत पर सफाई देने बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह के सामने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों के बीच बहस होने लगी, दोनों के बीच नोक झोक इतनी बढ़ी कि बात बेल्ट निकालने पर आ गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
यह भी पढ़ें:SBI Credit Card Offer: 2 रुपए में मिलेगी भोपाल स्टेशन लाउंज में ये प्रीमियम सुविधा, जानें कैसे ?

6 सेकेंड में 5 बार बेल्ट मारी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस के दौरान हेडमास्टर साहब मेज पर फाइल पटक देते हैं। आगे आकर तेजी से कमर से बेल्ट बाहर निकाली और बीएसए को पीटना शुरू कर दिया। हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 6 सेकेंड में 5 बार बेल्ट मारी है। फिर फोन छीना और उसे भी तोड़ दिया।  बीच-बचाव कर रहे क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या से भी हाथापाई की। मौके पर मौजूद स्टाफ ने किसी तरह बीएसए को बचाया। घटना के बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आरोपी हेडमास्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

ये है पूरा मामला 

गौरतलब है कि हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा  सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा विशेश्वरगंज के हेड मास्टर हैं। पुलिस की पूछताछ में बृजेन्द्र वर्मा ने बताया कि बीएसए  अखिलेश सिंह उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसके साथ ही उसका स्कूल की महिला टीचर के साथ विवाद था। इसी को लेकर स्पष्टीकरण देने बृजेंद्र कुमार वर्मा  बीएसए ऑफिस पहुंचे थे, फिर दफ्तर में बेल्टबाजी हो गई। 

UP Voter ID Online 2025: उत्तर प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन वोटर आईडी आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

त्तर प्रदेश में पहली बार वोटर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की जा रही है। 30 सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू होगा और 30 दिसंबर को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। स्नातक (Graduate) और शिक्षक (Teacher) निर्वाचन क्षेत्रों में यह व्यवस्था लागू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस बार मतदाता बनने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सरल होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Sitapur सीतापुर police action पुलिस कार्रवाई "UP Teacher CCTV viral video बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह शिक्षक ने मारा बृजेंद्र वर्मा बेल्ट से पिटाई सीसीटीवी वीडियो वायरल यूपी शिक्षक BSA Akhilesh Pratap Singh teacher beats up Brijendra Verma belt attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें