Advertisment

UP News: यहां होगा नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का हेडक्वार्टर, ये आयोग और बोर्ड होंगे विघटित

author-image
Shyam Nandan
UP News: यहां होगा नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का हेडक्वार्टर, ये आयोग और बोर्ड होंगे विघटित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन संबंधी प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। यह आयोग राज्य में उच्च, माध्यमिक, बेसिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग तथा श्रम विभाग के शिक्षकों की भर्ती करेगा।

Advertisment

नियमित और पारदर्शी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक, 2023 के प्रारूप को अनुमोदित कर दिया है।

प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन से उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, व्यावसायिक शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग तथा श्रम विभाग में शिक्षकों के चयन की कार्रवाई नियमित, त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो सकेगी।

प्रयागराज में होगा मुख्यालय

उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया, “उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक एकीकृत आयोग के रूप में कार्य करेगा। आयोग का मुख्यालय प्रयागराज में होगा। इसमें एक अध्यक्ष और 12 सदस्य होंगे।” मुख्यमंत्री योगी ने अप्रैल में इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे।

Advertisment

मंत्री ने कहा, “इस एकीकृत आयोग से समयबद्धता, प्रामाणिकता और पारदर्शिता आएगी। यह पारदर्शी और समान चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने में उपयोगी साबित होगा।”

एक निगमित निकाय होगा नया आयोग

वर्तमान में प्रदेश में संचालित बेसिक, माध्यमिक, उच्च एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में योग्य शिक्षकों के चयन के लिए अलग-अलग प्राधिकरण, बोर्ड और आयोग हैं।

उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती के लिए जहां उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग है, वहीं माध्यमिक शिक्षकों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड है। इसके अलावा, अन्य शिक्षकों का चयन अब तक अलग-अलग माध्यमों से किया जाता है।

Advertisment

मंगलवार शाम जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक निगमित निकाय होगा।

ये आयोग और बोर्ड हो जाएंगे विघटित

इस आयोग के प्रभावी हो जाने पर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड विघटित हो जाएंगे।

विधेयक के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग अधिनियम-1980, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम-1982 एवं उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2019 (अप्रवृत्त) निरस्त हो जाएंगे।

Advertisment

क्या होंगे पद और अवधि से जुड़े नियम

बयान के अनुसार, आयोग में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अध्यक्ष और सदस्य, पद ग्रहण करने के दिनांक से तीन वर्ष की अवधि तक के लिए अथवा 65 वर्ष की आयु होने तक, जो भी पहले हो, पद धारण करेंगे। कोई व्यक्ति दो निरंतर पदावधियों से अधिक के लिए अध्यक्ष या किसी सदस्य का पद धारण नहीं करेगा।

प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का व्यय-भार, सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान से और आयोग की अपनी प्राप्तियों से वहन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

>> Maharashtra News: निजी बस संचालक के कर्मचारियों की हड़ताल से मुंबई की ‘बेस्ट’ बस सेवा प्रभावित, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

>> MP News: PHE विभाग में बड़ा पीएफ घोटाला, 71 फर्जी खातों में डाले गए रुपये, जानिए पूरा मामला

>> Axolotl Fish: बेहद अद्भुत! शरीर के अंगों को दोबारा विकसित कर लेता है ये जीव, जानिए कैसे

>> Delhi News: सिब्बल ने हरियाणा व मणिपुर में हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, जानें क्या कहा

>> MP News: पंचायत सचिवों को बड़ी सौगात देने की तैयारी, महासम्मेलन में सातवां वेतनमान-पदोन्नति को लेकर हो सकती बड़ी घोषणा

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग हेडक्कावार्टर, uttar pradesh shiksha seva chayan aayog, uttar pradesh shiksha seva chayan aayog headquarter, up news, uttar pradesh news, up news in hindi, hindi up news, upessc headquarter

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें