मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के मुजफ्फरनगर जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान की छत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव में बृहस्पतिवार रात हुई।
भारी बारिश के कारण छत ढह गई थी, जिससे सात लोग घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर जुबैदा (35), मीना (65) और अलीशा (12) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, इम्तियाज़ (45), सायरा (40), नगमा (21) और परवेज का इलाज चल रहा है, इन्हें गंभीर चोटे आई हैं।