Advertisment

UP Potato Seed Subsidy: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, आलू बीज पर किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट

UP Potato Seed Subsidy: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में आलू बीज पर 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट देने का फैसला किया है। इस योजना से प्रदेश के लाखों आलू किसानों को कम कीमत में गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध होंगे और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

author-image
Shaurya Verma
uttar-pradesh-potato-seed-subsidy-800-per-quintal discount hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी सरकार देगी आलू बीज पर 800 रुपये प्रति क्विंटल छूट
  • किसानों को सभी श्रेणी के विभागीय बीज पर लाभ मिलेगा
  • बीज की नई दरें 1960 से 2915 रुपये प्रति क्विंटल रहेंगी
Advertisment

UP Potato Seed Subsidy: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की है। राज्य सरकार ने आलू बीज पर 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट देने का निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के लाखों आलू किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत किसान कम कीमत पर आलू बीज खरीदकर उत्पादन बढ़ा सकेंगे और अपनी आय को दोगुना करने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।

आलू बीज पर छूट की विस्तृत जानकारी

उत्तर प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने अधिकारियों को सभी जिलों में आलू बीज वितरण प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि योजना का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे।

सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए यह छूट लागू की जाएगी। वर्तमान में विभागीय आलू बीज की विक्रय दरें 2760 से 3715 रुपये प्रति क्विंटल के बीच निर्धारित हैं। वहीं निजी बीज कंपनियों की औसत दरें लगभग 2500 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हैं।

Advertisment

किसानों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ

अब आलू किसानों को सभी श्रेणी के विभागीय आलू बीज पर 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट दी जाएगी। इस योजना का लाभ केवल किसानों को मिलेगा; शोध संस्थाओं और अन्य सरकारी संस्थाओं को इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

छूट के बाद विभागीय आलू बीज की नई दरें 1960 रुपये से 2915 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहेंगी। इस कदम से किसान गुणवत्तायुक्त बीज कम कीमत पर खरीदकर आगामी फसल के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

आलू बीज का स्टॉक और उपलब्धता

वर्तमान वर्ष में उद्यान विभाग के पास 41,876 क्विंटल आलू बीज भंडारित है। इसे नकद मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसान आगामी वर्षों के लिए बीज उत्पादन में सक्षम हों और खेती के खर्च में कमी आ सके।

Advertisment

योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आलू बीज पर छूट से प्रदेश में आलू उत्पादन में वृद्धि होगी और किसान सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता वाला बीज खरीद सकेंगे।

UP Weather Update: यूपी में मौसम हुआ सुहाना, आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से कम रहेगा, IMD ने जारी किया अपडेट

uttar-pradesh-weather-cold-mornings-evenings-temperatures-low agra-lucknow-hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, जबकि दिन के समय मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

UP Potato Seed Subsidy Uttar Pradesh Potato Seed Scheme UP Farmer Discount Scheme Rs. 800 Discount on Potato Seeds Uttar Pradesh Agriculture Update Scheme to Increase Potato Production Scheme for UP Potato Farmers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें